क्या आपको पता है कैसे Steve Jobs की किस्मत खुली थी कैंची धाम आकर
स्टीव जॉब्स ने Neem Karoli Baba के बारे में फ्रीड लैंड से ही सुना और ठान लिया था। कि वह भारत जाएंगे।
वह अपने आप को जानना चाहते थे। उनके पैदा होते ही उनके माता-पिता ने उन्हें अनाथालय में दे दिया था।
बाद में उन्हें पाल जॉब्स और कलर ने गोद लिया। जिंदगी भर जॉब्स इसी एक खालीपन को भरते रहे।
इस खालीपन की वजह से भारत और अनंत नीम करोली बाबा के आश्रम आए थे।
स्टीव जॉब्स( Steve jobs)की एक और आदत यह थी कि उन्हें मांसाहार से चीड़ थी।
जब वह 1974 में भारत आए।
तो कुछ समय हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले में रहे लेकिन फिर वहां से नैनीताल आए।
इससे पहले ही नीम करोली बाबा 1973 में समाधि ले चुके थे।
अल्मोड़ा में नीम करोली बाबा के दर्शन करने पहुंचे लेकिन मंदिर में उन्हें प्रसाद के रूप में एक खाया हुआ सेब मिला।
Check Out Here
पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंI