कैंची धाम मैं होंगे आपको नीम करोली बाबा के दिव्य दर्शन
ऐसा माना जाता है की बाबा हनुमान जी के अवतार थे उनके चमत्कारो और हनुमान जी की कृपा से कैची धाम प्रसिद्ध है
15 जून 1964 मैं कैची धाम की स्थापना की हर साल 15 जून को केची धाम में स्थापना दिवस के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है
इस अवसर पर बाबा के देश –विदेश से लाखो भक्त आते है। वैसे तो बाबा के और भी आश्रम है पर सबसे प्रसिद्ध आश्रम कैची धाम है यह बाबा का समाधि स्थल है
नीम करोली बाबा के भक्तों में रिचर्ड एलपर्ट हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ,एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्क और हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स का नाम लिया जाता है।
कहा जाता है कि इस धाम की यात्रा करके उनका जीवन बदल गया I जूलिया रॉबर्ट्स ने बाबा की तस्वीर देखी और तस्वीर से ही इतना ज्यादा संबोहित हो गई की उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया
रिचर्ड एलपर्ट एक रात को आश्रम मे बैठ कर तारो को देख रहे थे तो बाबा उनके पास आया और बोलो क्या हुआ बेटा तुम तारो मै अपनी मां को देख रहे हो-
मुझे पता है तुम्हारी मां कैंसर से मरी थी जब ये सुना रिचर्ड एलपर्ट बाबा से चरणो में गिर गए सरेंडर कर दिया उसके बाद से ही रिचर्ड एलपर्ट हो गए राम दास।
उन्होंने एक पुस्तक Be Here Now भी लिखी जिसमे बाबा नीम करोली और हनुमान जी का वर्णन किया है!