Hanuman Dham का पहला दृश्य ही दिल में भक्ति की लहर दौड़ा देता है।
Images credit: Google
विशाल हनुमान मूर्ति को देखकर लगता है जैसे भगवान सामने खड़े हों।
Images credit: Google
मंद हवा और शांत वातावरण मन को गहराई तक सुकून देता है।
Images credit: Google
मंदिर परिसर की दिव्यता कैमरे में नहीं, बस दिल में कैद होती है।
Images credit: Google
यहाँ की ऊर्जा इतनी शक्तिशाली है कि थका हुआ मन भी हल्का हो जाता है।
Images credit: Google
आरती की घंटियों की आवाज़ आत्मा को भीतर से जागृत कर देती है।
Images credit: Google
मंदिर की हर सीढ़ी पर श्रद्धा और भक्ति का अनोखा अनुभव मिलता है।
Images credit: Google
यहाँ बैठकर लगता है जैसे समय रुक गया हो और सिर्फ शांति बची हो।
Images credit: Google
पर्यटक कहते हैं — Hanuman Dham की vibes तस्वीरों में नहीं मिलती।
Images credit: Google
हनुमान धाम, रामनगर —
जहाँ विश्वास बोलता है और मन शांत हो जाता है।
Images credit: Google
Learn more