हनुमान धाम रामनगर की यात्रा आपके दिल को छू लेगी
एक अनूठा धाम जहां होते हैं बजरंगबली के नौ रूपों के साथ 12 लीलाओं के दर्शन
हनुमान धाम रामनगर, नैनीताल जिले में रामनगर से सटे अंजनी ग्राम छोई में स्थित है।
ऐसी मान्यता है की संजीवनी बूटी लाते समय हनुमान जी ने यहां बिसराम किया था।
सफेद मार्बल की बनी मंदिर की सीढ़िया और गेरूए रंग से बना मंदिर देखने में ही बहुत सुंदर है।
यह भारत ही नहीं पूरे दुनिया का एक ऐसा मंदिर है। जहां हनुमान जी के नौ रूपों के दर्शन देखने को मिलते है I
वक्त सच्चे मन से अपनी श्रद्धा के साथ दर्शन करें तो हनुमान जी की कृपा उस पर सदैव बनी रहती है I
आचार्य विजय जी का कहना है। की भारत के पांचवे धाम के रूप में स्थित यह हनुमान धाम को दुनिया का सबसे खूबसूरत धाम बनाया जाएगा
हनुमान धाम के रास्ते में आपको हनुमान जी की सेना , सेवक कहे जाने वाले बहुत से वानर मिलेंगे
Check Out Here
पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंI