Nainital Zoo के बारे में 10 ऐसे फैक्ट जो आपको जरूर जाने चाहिए
Nainital Zoo (नैनीताल का चिड़ियाघर) नैनीताल जिले का एकमात्र चिड़ियाघर हैं!
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
के बाद यह दूसरा ऐसा आकर्षण है जहां पर आप वन्यजीव को देखने का आनंद उठा सकते हैंI
उत्तर भारत के सबसे ऊंचाई पर पाए जाने वाला यह एकमात्र चिड़ियाघर है जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 2100 मीटर है!
इसकी स्थापना 1984 मैं की गई थी और इसे पर्यटन के लिए 1995 में खोला गया थाI
चिड़ियाघर में घूमने के लिए पर्यटक काफी टाइम लेकर जाते हैं क्योंकि यह 11 एकड़ में फैला हुआ है
यहां पर वन्यजीवों पक्षियों की संख्या 203 से भी ज्यादा पहुंच गई हैI जिसमे मुख्य रूप से बंगाल टाइगर, तेंदुआ तिब्बती भेड़िया, लाल पांडा शामिल हैं!
पहले यहां केवल तेंदुआ, घुरड़, भेड़िया, हिमालयन भालू और काकड़ ही रखे गए थे!
नैनीताल का चिड़ियाघर सप्ताह में सोमवार को बंद रहता है इसके अलावा सभी दिन खुला रहता है!
Nainital Zoo का टिकट प्राइस 12 साल तक के बच्चों के लिए केवल ₹20 हैI और 13 साल से लेकर 60 साल तक के पर्यटकों के लिए मात्र ₹50 निर्धारित हैI
और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंI
Arrow