नैनीताल का चिड़ियाघर नैनीताल जिले का एकमात्र चिड़ियाघर , विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों की प्रजातियां, चिड़ियाघर के खुलने बंद होने का समय, चिड़ियाघर का टिकट रेट इत्यादिI
नैनीताल का चिड़ियाघर का विवरण
नैनीताल का चिड़ियाघर, नैनीताल डिस्ट्रिक्ट का एकमात्र चिड़ियाघर यहां पर विभिन्न प्रकार के वन्यजीव पक्षी निवास करते हैंI जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बाद यह दूसरा ऐसा आकर्षण है जहां पर आप वन्यजीव को देखने का आनंद उठा सकते हैंI यहां नैनीताल की मुख्य आकर्षणों में से एक है जहां पर पर्यटक जाना पसंद करते हैंI जो भी पर्यटक नैनीताल घूमने के लिए आता है तो वहां अवश्य आता हैI
उत्तर भारत के सबसे ऊंचाई पर पाए जाने वाला यह एकमात्र चिड़ियाघर है जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 2100 मीटर हैI इसकी स्थापना 1984 मैं की गई थी और इसे पर्यटन के लिए 1995 में खोला गया थाI चिड़ियाघर में घूमने के लिए पर्यटक काफी टाइम लेकर जाते हैं क्योंकि यह 11 एकड़ में फैला हुआ है इसीलिए यहां घूमने के लिए बहुत कुछ हैI

नैनीताल का चिड़ियाघर में रहने वाली प्रजातिया
सीमित जानवरों से शुरू किया गया यह चिड़ियाघर आज 203 प्रजातियों का घर हैI पहले यहां केवल तेंदुआ, घुरड़, भेड़िया, हिमालयन भालू और काकड़ ही रखे गए थेI बाद में धीरे-धीरे दूसरे जानवरों को भी रखा गया जिससे आज यहां पर वन्यजीवों पक्षियों की संख्या 203 से भी ज्यादा पहुंच गई हैI जिसमे मुख्य रूप से बंगाल टाइगर, तेंदुआ तिब्बती भेड़िया, लाल पांडा शामिल हैंI यहाँ आपको मोनाल जैसे पक्षी भी देखने को मिल जाते हैंI

चिड़ियाघर के खुलने बंद होने का समय
नैनीताल का चिड़ियाघर सप्ताह में सोमवार को बंद रहता है इसके अलावा सभी दिन खुला रहता हैI खुलने का समय 10:00 बजे है तथा बंद होने का समय शाम को 4:30 बजे हैI इसके अलावा इसे केवल विशेष अवसरों पर ही बंद रखा जाता हैI

नैनीताल का चिड़ियाघर का टिकट
नैनीताल का चिड़ियाघर का टिकट प्राइस 12 साल तक के बच्चों के लिए केवल ₹20 हैI और 13 साल से लेकर 60 साल तक के पर्यटकों के लिए मात्र ₹50 निर्धारित हैI 60 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन या फिर अपाहिज लोगों के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाताI
विद्यार्थियों के लिए कुछ विशेष दिन यह फ्री रहता है जैसे कि विश्व पर्यावरण दिवस इत्यादिI यदि आप फोटोग्राफी या कैमरा का यूज़ करते हैं तो उसके लिए आपको अलग से चार्ज देने पड़ते हैं जो कि ₹200 तक के हो सकते हैंI

नैनीताल का चिड़ियाघर की लोकेशन
नैनीताल का चिड़ियाघर की लोकेशन नैनीताल के तल्लीताल में हैI इसकी गूगल लोकेशन नीचे दी गई हैI
यहां आने का मार्ग यदि आप उत्तराखंड के बाहर से आ रहे हैं तो आपको सबसे पहले काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आना होगा अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं तोI और अगर फ्लाइट से आ रहे हैं तो पंतनगर आपका सबसे नजदीक का हवाई अड्डा रहेगाI काठगोदाम से नैनीताल की लोकेशन मात्र 30 से 40 किलोमीटर की रहती हैI
नैनीताल में इसके अलावा भी कई सारे पर्यटक स्थल हैं जहां पर आपको अवश्य करना चाहिए इसमें मुख्य रूप से नैना देवी मंदिर, नैनी झील, तल्लीताल, मल्लीताल, नैनीताल का ताल, माल रोड, एरियल रोपवे, और साथ चोटिया हैं जहां पर आप अपना एक अच्छा टूर या पिकनिक मनाने के लिए आ सकते हैंI आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके अपना कोई भी टूर बुक कर सकते हैंI
देवभूमि उत्तराखंड मैं नैनीताल डिस्ट्रिक्ट में घूमने के लिए बहुत सी जगह हैंI जिसमें नैनीताल का चिड़ियाघर भी एक मुख्य भूमिका निभाता हैI यहां आपको अवश्य आना चाहिए क्योंकि यहां पर आपको प्रकृति स्वरूप ऐसे ऐसे प्राणी मिलेंगे जिन्हें शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होI यहां आकर आपका दिन बिल्कुल भी बेकार नहीं जाएगा अपने परिवार को यहां लाएं और उन्हें यहां आकर विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त हो सकती हैंI
FAQs:
नैनीताल में कितने चिड़ियाघर हैं?
नैनीताल में केवल एक ही चिड़ियाघर हैI
नैनीताल में कौन सा जानवर प्रसिद्ध है?
नैनीताल में कई प्रकार के जानवर प्रसिद्ध हैं जिनमें मुख्य रुप से बंगाल टाइगर, तेंदुआ, हिमालय भालू, घुरड़ व काकड़ हैंI
क्या नैनीताल में भालू होते हैं?
हां नैनीताल में काले हिमालयन भालू पाए जाते हैंI
Latest Article:
- सरयू नदी (Importance of Saryu River)
- काली / शारदा नदी (Sarda River)
- रामगंगा नदी (Ramganga River)– पहाड़ों, जंगलों और जीवन का प्राकृतिक संगीत
- After Payment submit google form
- Book Your Session
- पिंडर नदी (Pindar River) – पिंडारी घाटी की शांत और दिव्य हिमालयी धारा
- कोसी नदी (koshi river)
- मंदाकिनी नदी (Mandakini River)– केदारनाथ धाम की शीतल और पवित्र धारा
- धौली गंगा (Dhauliganga River)– हिमालय की गहराइयों से बहती रहस्यमयी शक्ति
- 🏔️ भागीरथी नदी – तप, त्याग और मोक्ष की पवित्र धारा (Bhagirathi River)
- 🌼 यमुना नदी (Yamuna River) – प्रेम, करुणा और भक्ति की शीतल धारा
- 🌊 गंगा नदी (Ganga River)– आस्था, संस्कृति और जीवन की धारा









