उत्तराखंड के आठ जिमनास्ट पहली बार यूपी में दिखाएंगे अपना जलवा, 20 से होगा आयोजन…

जिमनास्ट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से 20 से 22 मार्च तक आयोजित होने वाली जिमनास्टिक प्रतियोगिता में देश के कोने कोने से प्रतिभागी अपना हुनर दिखाएंगेI

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाली जिमनास्टिक प्रतियोगिता में पहली बार उत्तराखंड भी भाग लेगा इससे पहले कभी भी जिमनास्टिक प्रतियोगिता में उत्तराखंड प्रतिभागी नहीं रहा हैI लेकिन इस बार उत्तराखंड से सबसे ज्यादा 8 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सिलेक्ट हुए हैंI

बालिका वर्ग में केवल एक ही प्रतिभागी जिसका नाम ईशा नेगी है वह अकेले ही पूरे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगीI उत्तराखंड की टीम 18 मार्च को ही देहरादून से प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएगी जिससे कि प्रतिभागियों को एक दिन का आराम मिल जाएगाI

फूलदेई त्यौहार: उत्तराखंड का प्रसिद्ध लोक पर्व

जिमनास्टिक प्रतियोगिता में उत्तराखंड से सिलेक्ट हुए प्रतिभागी कुछ इस प्रकार हैं: बालक वर्ग से मितुल, मेंहुल, ईश्गुन, रनवीर, आदित्य मांगलिक, कार्तिक भारद्वाज और अनमोल भारद्वाजI जबकि बालिका वर्ग से सिर्फ इशा नेगी ही पूरे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगीI इनके साथ-साथ अरुण त्रिपाठी और दीपिका टीम के कोच और भारत टीम मैनेजर की भूमिका निभाएंगेI

जिमास्टिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव प्रमोद चौधरी ने बताया बालक वर्ग की टीम में ने जगह बनाई है। जबकि बालिका वर्ग में सिर्फ ईशा नेगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इनके साथ अरुण त्रिपाठी व दीपिका कोच और भारत टीम मैनेजर की भूमिका निभाएंगे।I

Latest Post

Leave a Comment

काफल खाने के लिए इससे अच्छा समय नहीं मिलेगा काफल ने एक बार फिर से मार्केट में मचाई थी उत्तराखंड का विशेष पर्व फूलदेई क्यों मनाया जाता है? नए जोड़ों को क्यों पसंद है हनीमून के लिए नैनीताल आना I इसके बाद पूरे साल नैनीताल में बर्फ देखने को नहीं मिलेगी