चमोली में खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, मृतकों की पहचान बद्री प्रसाद…

उत्तराखंड में फिर से एक बड़ा हादसा, चमोली जिले में एक कर खाई में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गईI पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर जहां शुरू कर दीI

नंदा नगर घाट थाने में पुलिस को देर रात सूचना मिली कि मणखी गांव के पास एक एक कार रोड से लगभग 300 मीटर नीचे खाई में गिर गई है हादसे में तीनों लोगों की मौत हो गईI

यह सूचना पाते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचीI पुलिस के पहुंचने तक आसपास के ग्रामीण भी वहां पर पहुंच गए थेI ग्रामीणों की मदद से पुलिस तीनों मृतकों के शवों को अस्पताल में लेकर आईI

पृथकों की पहचान की गई जिसमें बद्री प्रसाद रतूड़ी (42) पुत्र रामेश्वर प्रसाद रतूड़ी, ग्राम कुंमजुंग थाना नंदा नगर घाट, राकेश सती (51) पुत्र शंभू प्रसाद निवासी ग्राम माणखी थाना नंदा नगर घाट जिला चमोली, ललित प्रसाद (57) पुत्र इंद्रमणि सती निवासी ग्राम कांडई थाना नंदा नगर घाट जिला चमोली के रूप में हुई है।

Latest Article

Leave a Comment

घुघुती त्यौहार क्यों मनाया जाता हैं ? स्वर्ग का अनुभव होता है स्वर्ग पूरी पांडव खोली में नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी काफल खाने के लिए इससे अच्छा समय नहीं मिलेगा काफल ने एक बार फिर से मार्केट में मचाई थी