नैनीताल

नैनीताल देवभूमि उत्तराखंड  का एक ऐसा जिला है  यहां विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम ( नीम करोली बाबा),  भारत का सबसे पुराना नेशनल पार्क (जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क)  और नैनीताल झील के अलावा भी बहुत से आध्यात्मिक पर्यटन स्थल हैंI

नैनीताल दर्शन

नैनीताल उत्तराखंड का सबसे प्रसिद्ध जिला हैI यहां वर्ष भर पर्यटकों की भरमार लगी रहती हैI अनेकों पर्यटन स्थलों से भरा नैनीताल पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण बहुत ही खूबसूरत और दुर्लभ दृश्य प्रस्तुत करता हैI यहां हम आपको नैनीताल की गहराई लंबाई चौड़ाई ना बता कर कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जो पर्यटन के दृष्टि से आपके बहुत काम आ सकती हैI 

Nainital
Nainital

नैनीताल में घूमने की जगहे

यहां पर हम बात करते हैं नैनीताल के प्रसिद्ध स्थल:

  • नैनीताल शहर: नैनीताल घूमने के लिए कम से कम 2 से 3 दिन का समय लग सकता हैI जहां पर आप नैनीताल  शहर, नैनीताल लेकनैना देवी मंदिर और नैनीताल का चिड़ियाघर घूमने का आनंद उठा सकते हैंI नैनीताल सिटी का सबसे आकर्षक पर्यटक स्थल स्वयं नैनीताल है जब यहां पर बर्फ गिरती है तो यहां  मेला सा लग जाता हैI 
  • जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क:  जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क नैनीताल जिले के ही रामनगर क्षेत्र में पड़ता है यह  भारत का सबसे पुराना नेशनल पार्क हैI  यह बंगाल टाइगर के लिए प्रसिद्ध हैI
  • कैंची धाम ( नीम करोली बाबा):  नैनीताल जिले में भवाली क्षेत्र में कैंची धाम पड़ता है यह  हनुमान जी का मंदिर है  यह नीम करोली बाबा का समाधि स्थल हैI नीम करोली बाबा बहुत ही प्रसिद्ध महात्मा थे जिन्हें स्वयं हनुमान जी का अवतार भी माना जाता हैI
  • हनुमान धाम रामनगर:  जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास में ही हनुमान धाम हैI यहां वर्ष भर भक्तों की भीड़ लगी रहती है हनुमान जी का यह भव्य मंदिर हैI
  • गर्जिया देवी मंदिर:  रामनगर क्षेत्र में भी गर्जिया देवी मंदिर पड़ता है जोकि नदी के बीचो-बीच स्थिर हैI  नदी में अधिक बहाव होने पर भी मंदिर  ज्यों का त्यों खड़ा रहता हैI
  • Bhimtal Lake: भीमताल का सबसे मुख्य आकर्षण हैI यह नैनीताल के मुख्य पर्यटक स्थलों में से एक हैI जानिए कैसे भीमताल ले की उत्पत्ति हुई, Bhimtal Lake की लोकेशन से संबंधित जानकारियांI
Nainital
Nainital

नैनीताल में घूमने का सबसे अच्छा समय 

नैनीताल घूमने के लिए सबसे बेहतरीन समय  पर्यटन स्थल के अकॉर्डिंग है यदि आप Nainital का स्नोफॉल देखने के लिए आ रहे हैं तो आपको दिसंबर से फरवरी के बीच में आना चाहिए इस समय यहां पर अधिक पर गिरती हैI यही ऐसा समय है जब अधिक नए विवाहित जोड़े अपना हनीमून मनाने के लिए यहां आते हैंI साथ ही साथ मां नैना देवी के दर्शन का भी सौभाग्य पाते हैंI 

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भी आपको सर्दियों के समय ही आना चाहिएI इस समय यहां अधिक से अधिक जानवर देखने को मिल जाते हैं क्योंकि धूप सेकने के लिए वेब खुले में आना पसंद करते हैंI  कैंची धाम पूरे वर्ष कभी भी आ सकते हैं यहां पर मंगलवार और शनिवार को अधिक भीड़ लगती हैI मां गर्जिया देवी या फिर हनुमान धाम पूरे वर्ष में कभी भी आ सकते हैं यहां हमेशा श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती हैI

Nainital
Nainital

नैनीताल के कुछ प्रसिद्ध पर्यटक स्थल

नैनीताल में बहुत से ऐसे पर्यटन स्थल और मंदिर हैं जिनके बारे में बहुत कम देखने को मिलता है इन्हीं में से कुछ को यहां पर हम बता रहे हैं जो इस प्रकार हैं:-

  • शीतला देवी मंदिर:  मां शीतला देवी का मंदिर काठगोदाम क्षेत्र में पड़ता है जो नैनीताल जिले में हैI बहुत ही खूबसूरत नजारा अपना देखने को मिलता हैI पूरे भारत से श्रद्धालु यहां  माता के दर्शन के लिए आते हैंI
  • कालू साईं बाबा मंदिर: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में यह मंदिर है मान्यता यह है कि पूरे हल्द्वानी शहर की रक्षा करते हैं  कालू साईं बाबाI यह मंदिर शनिदेव को समर्पित हैI
  • महालक्ष्मी मंदिर:  महालक्ष्मी मां का मंदिर हल्द्वानी से  15 किलोमीटर की दूरी पर है यह मां का भव्य मंदिर हैI
  • छोटा कैलाश भीमताल:  यह मंदिर नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में पड़ता हैI  यह मंदिर भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित हैI शिवरात्रि  और सावन के महीने में यहां भव्य मेले का आयोजन होता हैI
  • नानतिन बाबा आश्रम भीमताल:  नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र की पहाड़ियों में  बसा यह आश्रम  बहुत खूबसूरत है यहां पर महाराज जी बैठते हैं जो भक्तों के दुखों  का निवारण करते हैंI
Nainital
Nainital

अंत में  बस यह कहेंगे कि अपने देश की संस्कृति जाननी हो या फिर खूबसूरती देखनी हो तो वह देवभूमि उत्तराखंड में आपका स्वागत हैI पर्यटक विदेशों से अपने मन की शांति हेतु नैनीताल में आते हैंI वर्ष में एक बार तो अवश्य उत्तराखंड के किसी ना किसी मंदिर में जरूर जाएंI उत्तराखंड में आते ही आपको एहसास होगा कि आप वाकई में देवभूमि में आए हैंI

FAQs

How many days to tour Nainital?

कम से कम 2 से 3 दिन नैनीताल घूमने के लिए चाहिए अगर आप मेन नैनीताल ही घूमना चाहते हैं तोI  यदि आप पूरा नैनीताल जिला  घूमने का विचार बना रहे हैं तो आपको कम से कम 1 हफ्ते के लिए आना होगाI

Is this best time to visit Nainital?

नैनीताल घूमने के लिए सबसे अच्छा समय मार्च से जून तक का होता है क्योंकि इसके बाद यहां बारिश स्टार्ट हो जाती हैI

Latest Article:

Leave a Comment

घुघुती त्यौहार क्यों मनाया जाता हैं ? स्वर्ग का अनुभव होता है स्वर्ग पूरी पांडव खोली में नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी काफल खाने के लिए इससे अच्छा समय नहीं मिलेगा काफल ने एक बार फिर से मार्केट में मचाई थी