Bhimtal Lake जानिए कैसे आकर्षित करती है भीमताल की झील

Bhimtal Lake भीमताल का सबसे मुख्य आकर्षण हैI यह नैनीताल के मुख्य पर्यटक स्थलों में से एक हैI जानिए कैसे भीमताल ले की उत्पत्ति हुई, Bhimtal Lake की लोकेशन से संबंधित जानकारियांI

Bhimtal Lake

Bhimtal lake, काठगोदाम से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, देश विदेशों से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कैंची धाम जो की बाबा नीम करोली जी का समाधि स्थल है यहां पर देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है जो कि भीमताल से होते हुए जाते हैं और भीमताल की खूबसूरती को देख कर वहां रुक जाते हैं। Bhimtal Lake भी Nainital Lake की तरह 2 Lakes में बटा हुआ है तल्लीताल व मल्लीतालI 

Bhimtal Lake
Bhimtal Lake

Bhimtal Lake के ठीक बीच में एक टापू है जिसमें एक होटल हैI यहां पर आप बैठकर Lake को देखते हुए उत्तराखंड के बेहतरीन पकवानों का स्वाद ले सकते हैं। अगर आप अप्रैल से जून के बीच में आ रहे हैं तो उत्तराखंड के फलों के राजा कहे जाने वाले काफल को ना भूलें इसका स्वाद अवश्य लें। इसके साथ साथ आप उत्तराखंड की फेमस मिठाईयों का स्वाद भी ले सकते हैं जिसमें की सिंगोड़ी,बाल मिठाई और चॉकलेट मिठाई जैसी बेहतरीन मिठाईयां शामिल हैंI इनको अपने साथ घर लेकर जाए और अपने परिवार को भी इनका आनंद उठाने का मौका दें।

Bhimtal Lake History

Bhimtal Lake
Bhimtal Lake

Bhimtal Lake का इतिहास काफी पुराना है जो कि महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। कहा जाता है कि महाभारत काल में पांचो पांडव अज्ञातवास के दौरान यहां पर आए थे और पांडु पुत्र भीम ने यहां भगवान शिव की तपस्या की थी। 13वीं शताब्दी में यह क्षेत्र कुमाऊं के अंतर्गत आया और 17वी सताब्दी में यहां अल्मोड़ा के राजा बाज बहादुर चंद्र ने भीमेश्वर महाकाल मंदिर की स्थापना भी की। कहा जाता है कि पांडु पुत्र भीम के नाम से ही इस Lake का नाम Bhimtal Lake पड़ा और इस lake के नाम से ही नगर का नाम भीमताल पड़ा। 

Bhimtal Lake Depth

Bhimtal Lake
Bhimtal Lake

नैनीताल जिले में स्थित यह झील कुमाऊं की सबसे बड़ी झील है इसकी गहराई (depth) लगभग 27 मीटर है और लंबाई 1674 मीटर और चौड़ाई 447 मीटर है। Bhimtal Lake के आसपास का वातावरण काफी सुंदर है Lake के बीच में एक टापू है Bhimtal Lake से सिंचाई हेतु छोटी-छोटी लहरें निकाली गई है जोकि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचती है एवं भीमताल लेक से पानी गोला नदी में भी जाता है जो कि उसकी शक्ति को बढ़ाता हैI

Bhimtal Temperature

Bhimtal Lake
Bhimtal Lake

भीमताल पहाड़ों में होने की वजह  से यहां का मौसम अधिकतर ठंडा ही रहता हैI नीचे दिया गया टेंपरेचर एवरेज  है एक्चुअल टेंपरेचर इसके आसपास ही रहता हैI

  • जनवरी : 16 से 5 डिग्री सेंटीग्रेड
  • फरवरी : 18 से 6 डिग्री सेंटीग्रेड
  • मार्च : 23 से 10 डिग्री सेंटीग्रेड
  • अप्रैल : 28 से 14 डिग्री सेंटीग्रेड
  • मई : 29 से 17 डिग्री सेंटीग्रेड
  • जून : 28 से 20 डिग्री सेंटीग्रेड
  • जुलाई : 26 से 20 डिग्री सेंटीग्रेड
  • अगस्त : 25 से 20 डिग्री सेंटीग्रेड
  • सितंबर : 25 से 18 डिग्री सेंटीग्रेड
  • अक्टूबर : 24 से 13 डिग्री सेंटीग्रेड
  • नवंबर : 21 से 10 डिग्री सेंटीग्रेड
  • दिसंबर : 17 से 6 डिग्री सेंटीग्रेड

Bhimtal Lake Location

Bhimtal Lake
Bhimtal Lake

Bhimtal Lake की लोकेशन की बात करें  तो यह उत्तराखंड के नैनीताल डिस्ट्रिक्ट  के एक छोटे से शहर का Lake  हैI  बात की जाए हल्द्वानी से दूरी की तो यह हल्द्वानी से 25 किलोमीटर की दूरी पर हैI इसकी एक्चुअल लोकेशन नीचे दी गई हैI 

यदि आप नैनीताल डिस्टिक या फिर उत्तराखंड का कोई भी टूर को करना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंI 

टूर बुक करें

निष्कर्ष 

अगर आप उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से कहीं भी जा रहे हैं तो भीमताल आपके रास्ते में जरूर पड़ेगाI कुछ भी करके कम से कम 1 दिन के लिए ही वहां पर घूम लीजिए आपको बहुत रिलैक्स मिलने वाला हैI अपने परिवार के साथ एक बेहतरीन वोटिंग का आनंद लीजिएI

FAQs:

भीमताल झील क्यों प्रसिद्ध है?

भीमताल झील इसलिए  प्रसिद्ध है क्योंकि अज्ञातवास के दौरान पांडु पुत्र भीम ने  यहां पर महादेव की तपस्या की थी इसीलिए इस  झील का नाम  पांडु पुत्र भीम के नाम पर पड़ा हैI

सबसे पहले कौन सा आता है नैनीताल या भीमताल?

नैनीताल और भीमताल दोनों अलग-अलग मार्ग पर हैं  अगर बात करें हल्द्वानी से तो भीमताल नजदीक पड़ता है यह 25 किलोमीटर है लेकिन नैनीताल लगभग 40 किलोमीटर दूरी पर हैI

क्या आप भीमताल झील में तैर सकते हैं?

नहीं किसी को भी भीमताल झील में तैरने की अनुमति नहीं है

क्या भीमताल एक हिल स्टेशन है?

हां भीमताल एक लोकप्रिय  हिल स्टेशन हैI

यह भी पढ़ें:-

Similar Article:

Latest Article:

Leave a Comment

काफल खाने के लिए इससे अच्छा समय नहीं मिलेगा काफल ने एक बार फिर से मार्केट में मचाई थी उत्तराखंड का विशेष पर्व फूलदेई क्यों मनाया जाता है? नए जोड़ों को क्यों पसंद है हनीमून के लिए नैनीताल आना I इसके बाद पूरे साल नैनीताल में बर्फ देखने को नहीं मिलेगी