भीमताल झील, भीमताल का सबसे मुख्य आकर्षण हैI यह नैनीताल के मुख्य पर्यटक स्थलों में से एक हैI जानिए कैसे भीमताल ले की उत्पत्ति हुई, भीमताल की झील की लोकेशन से संबंधित जानकारियांI
भीमताल की झील, काठगोदाम से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, देश विदेशों से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कैंची धाम जो की बाबा नीम करोली जी का समाधि स्थल है
यहां पर देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है जो कि भीमताल से होते हुए जाते हैं और भीमताल की खूबसूरती को देख कर वहां रुक जाते हैं। भीमताल की झील भी नैनीताल झील की तरह 2 झील में बटा हुआ है तल्लीताल व मल्लीतालI
भीमताल की झील के ठीक बीच में एक टापू है जिसमें एक होटल हैI यहां पर आप बैठकर Lake को देखते हुए उत्तराखंड के बेहतरीन पकवानों का स्वाद ले सकते हैं। अगर आप अप्रैल से जून के बीच में आ रहे हैं तो उत्तराखंड के फलों के राजा कहे जाने वाले काफल को ना भूलें इसका स्वाद अवश्य लें।
इसके साथ साथ आप उत्तराखंड की फेमस मिठाईयों का स्वाद भी ले सकते हैं जिसमें की सिंगोड़ी,बाल मिठाई और चॉकलेट मिठाई जैसी बेहतरीन मिठाईयां शामिल हैंI इनको अपने साथ घर लेकर जाए और अपने परिवार को भी इनका आनंद उठाने का मौका दें।
भीमताल झील का इतिहास
भीमताल की झील का इतिहास काफी पुराना है जो कि महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। कहा जाता है कि महाभारत काल में पांचो पांडव अज्ञातवास के दौरान यहां पर आए थे और पांडु पुत्र भीम ने यहां भगवान शिव की तपस्या की थी।
13वीं शताब्दी में यह क्षेत्र कुमाऊं के अंतर्गत आया और 17वी सताब्दी में यहां अल्मोड़ा के राजा बाज बहादुर चंद्र ने भीमेश्वर महाकाल मंदिर की स्थापना भी की। कहा जाता है कि पांडु पुत्र भीम के नाम से ही इस झील का नाम भीमताल की झील पड़ा और इस झील के नाम से ही नगर का नाम भीमताल पड़ा।
भीमताल झील की गहराई
नैनीताल जिले में स्थित यह झील कुमाऊं की सबसे बड़ी झील है इसकी गहराई लगभग 27 मीटर है और लंबाई 1674 मीटर और चौड़ाई 447 मीटर है। भीमताल की झील के आसपास का वातावरण काफी सुंदर है Lake के बीच में एक टापू है भीमताल झील से सिंचाई हेतु छोटी-छोटी लहरें निकाली गई है जोकि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचती है एवं भीमताल लेक से पानी गोला नदी में भी जाता है जो कि उसकी शक्ति को बढ़ाता हैI
भीमताल झील टेंपरेचर
भीमताल पहाड़ों में होने की वजह से यहां का मौसम अधिकतर ठंडा ही रहता हैI नीचे दिया गया टेंपरेचर एवरेज है एक्चुअल टेंपरेचर इसके आसपास ही रहता हैI
- जनवरी : 16 से 5 डिग्री सेंटीग्रेड
- फरवरी : 18 से 6 डिग्री सेंटीग्रेड
- मार्च : 23 से 10 डिग्री सेंटीग्रेड
- अप्रैल : 28 से 14 डिग्री सेंटीग्रेड
- मई : 29 से 17 डिग्री सेंटीग्रेड
- जून : 28 से 20 डिग्री सेंटीग्रेड
- जुलाई : 26 से 20 डिग्री सेंटीग्रेड
- अगस्त : 25 से 20 डिग्री सेंटीग्रेड
- सितंबर : 25 से 18 डिग्री सेंटीग्रेड
- अक्टूबर : 24 से 13 डिग्री सेंटीग्रेड
- नवंबर : 21 से 10 डिग्री सेंटीग्रेड
- दिसंबर : 17 से 6 डिग्री सेंटीग्रेड
भीमताल झील की लोकेशन
भीमताल की झील की लोकेशन की बात करें तो यह उत्तराखंड के नैनीताल डिस्ट्रिक्ट के एक छोटे से शहर का झील हैI बात की जाए हल्द्वानी से दूरी की तो यह हल्द्वानी से 25 किलोमीटर की दूरी पर हैI इसकी एक्चुअल लोकेशन नीचे दी गई हैI
यदि आप नैनीताल डिस्टिक या फिर उत्तराखंड का कोई भी टूर को करना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंI
अगर आप उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से कहीं भी जा रहे हैं तो भीमताल आपके रास्ते में जरूर पड़ेगाI कुछ भी करके कम से कम 1 दिन के लिए ही वहां पर घूम लीजिए आपको बहुत रिलैक्स मिलने वाला हैI अपने परिवार के साथ एक बेहतरीन वोटिंग का आनंद लीजिएI
FAQs:
भीमताल झील क्यों प्रसिद्ध है?
भीमताल झील इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि अज्ञातवास के दौरान पांडु पुत्र भीम ने यहां पर महादेव की तपस्या की थी इसीलिए इस झील का नाम पांडु पुत्र भीम के नाम पर पड़ा हैI
सबसे पहले कौन सा आता है नैनीताल या भीमताल?
नैनीताल और भीमताल दोनों अलग-अलग मार्ग पर हैं अगर बात करें हल्द्वानी से तो भीमताल नजदीक पड़ता है यह 25 किलोमीटर है लेकिन नैनीताल लगभग 40 किलोमीटर दूरी पर हैI
क्या आप भीमताल झील में तैर सकते हैं?
नहीं किसी को भी भीमताल झील में तैरने की अनुमति नहीं है
क्या भीमताल एक हिल स्टेशन है?
हां भीमताल एक लोकप्रिय हिल स्टेशन हैI
यह भी पढ़ें:-
- कोट भ्रामरी मंदिर
- चंडिका मंदिर बागेश्वर
- बागनाथ मंदिर बागेश्वर
- कोसानी
- एक हथिया नौला चंपावत
- एबट माउंट
- श्री रीठा साहिब गुरुद्वारा
- बालेश्वर महादेव मंदिर
- चंपावत
- चमोली में खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, मृतकों की पहचान बद्री प्रसाद…
- उत्तराखंड के आठ जिमनास्ट पहली बार यूपी में दिखाएंगे अपना जलवा, 20 से होगा आयोजन…
- फूलदेई त्यौहार