बाल मिठाई(Baal Mithai) जो कि उत्तराखंड की सबसे फेमस मिठाई हैI जो पूरे उत्तराखंड में कहीं भी मिल जाएगी लेकिन अल्मोड़ा की बाल मिठाई उत्तराखंड ही नहीं पूरे भारत में मशहूर हैI
उत्तराखंड बाल मिठाई
मिठाई खाने का शौक हर किसी को होता है जिसमें लगभग 20 साल तक की उम्र के सभी व्यक्ति या बच्चे होते हैं उसके बाद हमें मीठे से थोड़ा लगाव कम होने लगता हैI उत्तराखंड में कुछ ऐसी मिठाईयां हैं जो कि पूरे भारत में प्रसिद्ध है लेकिन बाल मिठाई ने अपनी एक अलग ही जगह बना रखी हैI बाल मिठाई आपको उत्तराखंड में कहीं भी आसानी से मिल जाएगी चाहे आप उत्तराखंड बॉर्डर पर ही क्यों ना होI उत्तराखंड में एंटर होते ही आप कहीं से भी यह ले सकते हैंI
अल्मोड़ा की बाल मिठाई
बाल मिठाई पूरे उत्तराखंड में कहीं भी मिल जाएगी लेकिन हर चीज का एक ओरिजिन होता हैI तो बाल मिठाई का ओरिजिन है अल्मोड़ाI अल्मोड़ा की बाल मिठाई आपको पूरे उत्तराखंड या भारत में सबसे अलग और सबसे ज्यादा स्वादिष्ट मिलेगीI वह व्यक्ति या बच्चे जिन्हें चॉकलेट खाना बहुत पसंद हैI
उनके लिए यहां एक बेहतरीन ऑप्शन होता है क्योंकि इसका स्वाद बिल्कुल चॉकलेट के जैसा होता है और इसका कलर चॉकलेट ब्राउन टाइप का ही होता हैI इसके ऊपर आपको छोटी-छोटी सफेद कलर की बिंदिया लगी हुई दिखती है जो कि इसे और भी स्वादिष्ट और सुंदर बना देती हैI
यदि आप दोनों को अलग-अलग खाते हैं तो यह आपको अलग-अलग टेस्ट देंगे और यदि आप एक साथ इसे खाते हैं तो इसका टेस्ट बहुत ही बेहतरीन हो सकता हैI यदि आपको लगता है कि चॉकलेट खाने से आपके बच्चों के दांत खराब हो सकते हैं तो यह आप अपने बच्चों को दे सकते हैं जो कि सेहत के लिए बिल्कुल भी हानिकारक नहीं हैI यदि आप कुमाऊं उत्तराखंड में कहीं भी जा रहे हैं तो कोशिश करिए कि अल्मोड़ा होते हुए जाएं ताकि अल्मोड़े से आप यह बाल मिठाई अपने घर ले जा सकेI इसके अलावा आपको यहां पर चॉकलेट वाली मिठाई और सिंगोड़ी जो कि एक पत्ते में लपेटी हुई मिठाई है वह भी देखने को मिलती है अल्मोड़ा में यह भी काफी फेमस हैI
आप अपना टूर यहां पर क्लिक करके बुक कर सकते हैंI
Bal Mithai Recipe in Hindi(बाल मिठाई बनाने का तरीका)
बाल मिठाई बनाने के लिए सबसे पहले आपको खोए की जरूरत होती है और गन्ने से बने चीनी कीI इन्हें आपको तब तक आना होता है जब तक कि यह पूरी तरह से ब्राउन कलर ना बदल जाएI उसके बाद इसे जमाया जाता है जब यह ठंडा हो जाता है तो इसे छोटे- छोटे टुकड़ों में काटा जाता हैI इसके बाद इसके बाहर से खसखस से बनी हुई छोटी छोटी बिंदिया इसके बाहर से चिपकाए जाती है जो देखने में भी काफी खूबसूरत नजर आती हैI अब यह मिठाई पूरी तरह से बनकर तैयार है चाहे तो आपसे आप खा सकते हैंI
निष्कर्ष
यदि आप उत्तराखंड आते हैं तो यहां आपको बाल मिठाई अवश्य खानी चाहिएI यकीन मानिए आपने अभी तक की जितनी भी मिठाईयां खाई होगी इसका टेस्ट उन सब से काफी बेहतर होगाI यह उत्तराखंड की सबसे नंबर वन मिठाई हैI आप इसे किसी भी इवेंट में अच्छे से खा सकते हैंI
FAQ’s
उत्तराखंड की राजकीय मिठाई कौन सी है?
उत्तराखंड की राजकीय मिठाई बाल मिठाई हैI
बाल मिठाई के लिए उत्तराखंड में कौन सा शहर प्रसिद्ध है?
बाल मिठाई के लिए उत्तराखंड में अल्मोड़ा फेमस हैI
यह भी पढ़ें:
- गुरना माता मंदिर, माता करती है रक्षा, गाड़ियों के रुकने का रहस्य?
- कालू साईं बाबा मंदिर हल्द्वानी, बाबा करते हैं हल्द्वानी की रक्षा
- मां सूर्या देवी मंदिर चोरगलिया, माता करती है चमत्कार
- श्री महालक्ष्मी मंदिर बेरी पड़ाव, जहां होंगे माता केअष्टादश भुजा महालक्ष्मी रूप के दर्शन
Related Article:
- गुलगुले-Uttarakhand Famous Dish
- Swale Dish-त्योहारों में बनाए जाने वाली डिश
- Bhang ki Chutney- Uttarakhand Famous Dish
Latest Article:
- Best Places to Visit in Champawat in Hindi
- चमोली में खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, मृतकों की पहचान बद्री प्रसाद…
- उत्तराखंड के आठ जिमनास्ट पहली बार यूपी में दिखाएंगे अपना जलवा, 20 से होगा आयोजन…
- फूलदेई त्यौहार: उत्तराखंड का प्रसिद्ध लोक पर्व
- उत्तराखंड का राज्य पशु क्या है?
- उत्तराखंड का राज्य पुष्प क्या है?
- उत्तराखंड में कितने जिले हैं?
- UCC बिल क्या होता है? उत्तराखंड में क्यों लागू हुआ?
- घुघुती त्यौहार क्यों मनाया जाता है?