जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को मुख्य रूप से बंगाल टाइगर की रक्षा के लिए स्थापित किया गया थाI इसके अलावा इसकी लोकेशन,यहां पर कब जाना चाहिए, कैसे जाना चाहिए या फिर यहां के लिए सफारी कैसे बुक करेंI

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रामनगर

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की स्थापना लगभग 1936 में की गई थीI इस पार्क को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य था लुप्त हो रहे बंगाल टाइगर की रक्षा या उनका  संरक्षण करनाI जिम कॉर्बेट नेशनल  पार्क भारत का सबसे प्रथम नेशनल पार्क हैI उत्तराखंड में केवल एक  यही नेशनल पार्क हैI

जहां पर आप को मुख्य रूप से  बाघ, हाथी, भालू, सूअर, हिरण, नीलगाय, चीतल, सांभर, पांडा, काकड़, घुरड़ जैसे कई प्रकार के जानवर देखने को मिलते हैंI जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क लगभग 521 वर्ग मीटर में फैला हुआ हैI

यहां पर  जीव जंतुओं के अलावा पौधों की लगभग  400 से भी अधिक प्रजातियां, लगभग 600 पक्षियों की प्रजातियां और 25 के करीब सरीसृप की प्रजातियां हैं जो इस पार्क को एक विशेष दर्जा प्रदान करती हैI इसीलिए यहां पर भारत से ही नहीं पूरे विश्व से पर्यटक आते हैं और यहां पर पास ही में गर्जिया मंदिर के भी दर्शन करके जाते हैंI 

Jim Corbett National Park
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कैसे पहुंचे?

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की लोकेशन उत्तराखंड के नैनीताल जिले  में है जिसके पास का शहर रामनगर हैI इसकी गूगल लोकेशन आपके सामने हैंI

यदि आप दिल्ली की साइड से आ रहे हैं तो आप मुरादाबाद,काशीपुर होते हुए रामनगर आ सकते हैंI यदि कोई पर्यटन हवाई मार्ग से आ जाता है तो उसके लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर हैI 

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की एंट्री फीस

जिम कार्बेट नेशनल पार्क की एंट्री फीस काफी कम है भारतीयों से यह फीस ₹200 है और विदेशी पर्यटको से  ₹900 की फीस ली जाती हैI अगर टाइमिंग की बात करें तो यहां पर नवंबर से लेकर मार्च  के बीच में आना चाहिए

क्योंकि इस समय मौसम बहुत खूबसूरत रहता है और ठंड रहने के कारण जीव जंतु धूप सेकने के लिए अक्सर खुले में दिखाई देते हैंI आप इस समय आकर अधिक से अधिक पशु पक्षियों को देख सकते हैं जो यहां का मुख्य आकर्षण हैI

Jim Corbett National Park
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बंगाल टाइगर

 पर्यटक जब सफारी की सवारी करते हैं तो अक्सर कई बार देखा जाता है कि उन्हें बंगाल टाइगर देखने को मिल जाता है जो कभी कभी उनकी सफारी सवारी के आगे ही लेटा हुआ रहता हैI यह सफारी में अटैक नहीं करता लेकिन यदि  पर्यटक सफारी  से बाहर आ जाते हैं तो यह उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता हैI कृपया जब भी यहां पर आए तो पाक के द्वारा दिए गए इंस्ट्रक्शन को जरूर फॉलो करेंI

Jim Corbett National Park
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

 यदि आप भारत से हैं तो आपको और अपने देश की सुंदरता अवश्य देखना चाहिएI पर्यटक यहां पर दूर-दूर से आते हैं और वैसे भी देवभूमि के नाम से जाना जाने वाला उत्तराखंड स्वर्ग कहा जाता हैI यहां पर आकर आप ही अन्य प्रकार के मंदिरों या पर्यटक स्थलों का आनंद उठा सकते हैंI

FAQs

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क क्यों प्रसिद्ध है?

भारत में सबसे अधिक टाइगर की संख्या जिम कार्बेट नेशनल पार्क में ही है इसीलिए यह फेमस हैI

जिम कॉर्बेट में जीप सफारी कैसे बुक करें?

जिम कार्बेट नेशनल पार्क में सफारी बुकिंग के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना ट्रिप बुक कर सकते हैंI

जिम कॉर्बेट में फोन की अनुमति है?

पार्क के अंदर अपना फोन ले जा सकते हैं लेकिन किसी भी प्रकार का शोर-शराबा या फिर वीडियो आप नहीं चला सकतेI

यह भी पढ़ें:-

Leave a Comment

घुघुती त्यौहार क्यों मनाया जाता हैं ? स्वर्ग का अनुभव होता है स्वर्ग पूरी पांडव खोली में नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी काफल खाने के लिए इससे अच्छा समय नहीं मिलेगा काफल ने एक बार फिर से मार्केट में मचाई थी