Nainital Lake:यही है जिसके कारण पर्यटक यहां घूमने आते हैंI

Nainital Lake नैनीताल का सबसे मुख्य आकर्षण है जिसके कारण पर्यटक यहां देश विदेश से आते हैंIयह उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल का एक मुख्य पर्यटक स्थलों में से एक हैI इसे हम नैनी झील के नाम से भी जानते हैंI

Nainital Lake (नैनी झील)

Nainital Lake नैनीताल के सेंटर में है जिसके चारों तरफ पहाड़ हैंI यह खूबसूरत नजारा देखने में काफी अच्छा लगता है क्योंकि यहां के पानी में चारों तरफ के  पहाड़ों की प्रतिमाएं नजर आती हैं जो इसे और भी खूबसूरत बना देती हैI पर्यटक अक्सर यहां पर रात को रहना पसंद करते हैं क्योंकि जब चारों तरफ लाइटें जगमगाती हैI तो यहां का नजारा कुछ और ही होता हैI

Nainital Lake
Nainital Lake

सुबह और शाम के टाइम पर सूर्योदय और सूर्यास्त देखना अपने में एक खूबसूरत अनुभूति होती है और जब आप यहां होकर यह सब देखते हैं तो यह एक  बहुत ही खूबसूरत बन जाता हैI Nainital Lakeसे जुड़ी कई पौराणिक कथाएं हैI  इन कथाओं के अनुसार जब ऋषि-मुनियों को नैनीताल में पानी का कोई भी स्रोत नहीं मिला तो उन्होंने एक गड्ढा खोदकर उसमें मानसरोवर झील का पानी डाल दिया जिस कारण यहां एक विशाल  झील में परिवर्तित हो गयाI

यही कारण है कि पर्यटक दूर-दूर से यहां पर आकर समय व्यतीत करते हैं और यहां पर Nainital Lake में डुबकी लगाते हैंI कथाओं के अनुसार यहां डुबकी लगाने पर उतना ही पुण्य प्राप्त होता है जितना कि मानसरोवर झील मेंI Nainital Lake की लंबाई लगभग 1432 मीटर है और यह 457 मीटर चौड़ा हैI और अगर गहराई की बात करें तो यहां लगभग 27 मीटर गहरी हैI

आप यहां पर झील की उत्तर दिशा की तरफ एक विशाल मंदिर देखते हैं जिसे नैना देवी के नाम से जाना जाता है यह नैनीताल का सबसे फेमस मंदिर हैI इसके अलावा यहां पर आप नैनीताल का चिड़ियाघर भी देख सकते हैं जो बहुत फेमस हैI अगर आप  पूरा नैनीताल डिस्ट्रिक्ट घूमना चाहते हैं तो यहां पर घूमने व देखने के लिए आपके लिए बहुत कुछ हैI Nainital Lake मैं पर्यटक परिवार के साथ आते हैं और अपना पूरा दिन वोटिंग करते हुए बिताते हैंI Nainital Lake  मैं बहुत सारी ऐसी मछलियां हैं जिन्हें देखकर आप आनंदित  हो जाएंगेI 

Nainital Lake
Nainital Lake

यदि आप नैनीताल का कोई भी टूर बुक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करेंI

नैनीताल टूर बुक करें

Nainital Lake Name

Nainital Lake के नामों की बात करें तो इसे नैनी झील के नाम से भी जानते हैं और इसके अलावा यह तीन महान  ऋषि मुनियों के द्वारा उत्पन्न की गई झील है जिस कारण इसका नाम त्रिऋषि सरोवर भी हैI  जिन ऋषि-मुनियों की देन Nainital Lake है उनका नाम ऋषि अत्रि, पुस्त्य और ऋषि पुलह  हैI इन्होंने यहां पर  3  झीलो को उत्पन्न किया थाI उन तीनों  झीलों को ही हम त्रिऋषि सरोवर के नाम से जानते हैंI इसके अलावा 2  झीलें खुरपाताल और चाफी का मालवाताल हैI

Nainital Lake
Nainital Lake

Nainital Temperature

वैसे तो नैनीताल का टेंपरेचर अच्छा है यहां पर हम पूरे साल का टेंपरेचर आपको बताते हैंI यह मात्र एक एवरेज टेंपरेचर है जो एक्चुअल टेंपरेचर होगा बहुत थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता हैI  इसके बाद आपको डिसाइड करना है कि आप यहां पर कब आना चाहेंI

  • जनवरी : 16 से 5 डिग्री सेंटीग्रेड
  • फरवरी : 19 से 7 डिग्री सेंटीग्रेड
  • मार्च : 24 से 11 डिग्री सेंटीग्रेड
  • अप्रैल : 29 से 15 डिग्री सेंटीग्रेड
  • मई : 32 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड
  • जून : 31 से 21 डिग्री सेंटीग्रेड
  • जुलाई : 27 से 21 डिग्री सेंटीग्रेड
  • अगस्त : 26 से 20 डिग्री सेंटीग्रेड
  • सितंबर : 26 से 18 डिग्री सेंटीग्रेड
  • अक्टूबर : 25 से 14 डिग्री सेंटीग्रेड
  • नवंबर : 22 से 10 डिग्री सेंटीग्रेड
  • दिसंबर : 19 से 6 डिग्री सेंटीग्रेड

Delhi to Nainital Distance

दिल्ली से नैनीताल  की दूरी लगभग 330 किलोमीटर की है यह हम इसलिए बता रहे हैं क्योंकि अधिकतर पर्यटक दिल्ली होते हुए ही नैनीताल आते हैंI नैनीताल आने के लिए आप दिल्ली से डायरेक्ट फ्लाइट  से पंतनगर आ सकते हैं यहां से आगे आपको नैनीताल केवल 69 किलोमीटर हैI  पंतनगर एयरपोर्ट में ही आपको टैक्सी मिल जाती है जो आपको सीधा  नैनीताल लेकर जाती हैI और यदि आप ट्रेन से आना चाहते हैं तो आप का सबसे नजदीक का रेलवे स्टेशन  काठगोदाम पड़ता हैI  यहां से नैनीताल की दूरी मात्र 35 किलोमीटर की हैI  यहां से आप बस में भी सफर कर सकते हैं जो सीधा आपको 1 घंटे में नैनीताल पहुंचा देगीI

Nainital Lake
Nainital Lake

यदि आप  अप्रैल से जून माह तक आ  नैनीताल आ रहे हैं तो इस समय आपको यहां का प्रसिद्ध फल काफल यहां की लोकल बाजार में आसानी से मिल जाएगाI जिसे खाकर आप आनंद उठा सकते हैंI इसके अलावा यहां की फेमस मिठाईयां ले जाना ना भूलें जिसमें सिंगोड़ी और बाल मिठाई शामिल हैI

निष्कर्ष

आपको Nainital Lake देखने के लिए अवश्य आना चाहिएI नैनीताल में घूमने के लिए Nainital Lake एक बहुत अच्छा पर्यटक ऑप्शन है यहां पर आप अपने परिवार के साथ एक विशेष पल का आनंद उठा सकते हैंI यहां का वातावरण आपको और आपके परिवार को  आनंदित कर देगाI

FAQs:

नैनीताल झील क्यों प्रसिद्ध है?

नैनीताल झील इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि यहां चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरी हुई हैI और यहां पर विभिन्न प्रकार के जल क्रीड़ा पर्यटक कर सकते हैं इसके अलावा यहां पर वोटिंग के भी अपने अलग ही मजे हैंI

नैनीताल के लिए 2 दिन काफी है?

वैसे तो नैनीताल में घूमने के लिए बहुत कुछ है जो कि शायद आप 1 सप्ताह लगा कर भी ना देख पाए लेकिन अगर आप केवल नैनीताल में घूमना चाहते हैं तो 2 दिन आपके लिए ठीक रहेंगे इन 2 दिनों में आप Nainital Lake के अलावा चिड़ियाघर और नैना देवी मंदिर और नैनीताल का मेन मार्केट घूम सकते हैंI

नैनीताल के लिए कौन सा महीना सबसे अच्छा है?

आप यहां पर मार्च से मई तक आ सकते हैंI लेकिन अगर आपको  बर्फीले पहाड़ देखने हो तो आपको नवंबर से जनवरी के बीच आना चाहिएI अक्सर विवाहित जोड़े हनीमून मनाने के लिए इसी समय का चुनाव करते हैंI

यह भी पढ़ें:-

Similar Article:

Latest Article:

Leave a Comment

काफल खाने के लिए इससे अच्छा समय नहीं मिलेगा काफल ने एक बार फिर से मार्केट में मचाई थी उत्तराखंड का विशेष पर्व फूलदेई क्यों मनाया जाता है? नए जोड़ों को क्यों पसंद है हनीमून के लिए नैनीताल आना I इसके बाद पूरे साल नैनीताल में बर्फ देखने को नहीं मिलेगी