हल्द्वानी आप चाहे या ना चाहे यदि आप उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में कहीं भी आ रहे हैं तो आपको हल्द्वानी होते हुए अवश्य ही जाना पड़ता हैI तो जानते हैं यहां की विशेषताएं, कैसा है हल्द्वानी से? कौन-कौन सी जगह है जहां आप पानी में घूम सकते हैं, यहां का मौसम कैसा रहता है और यहां से मुख्य मुख्य पर्यटन स्थलों की बीच की दूरी कितनी होती है और वहां जाने का वाहन क्या हो सकता है?
हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल का आर्थिक शहर
सबसे पहले हम बात करते हैं पर्यटन की दृष्टि से हल्द्वानी में ऐसी कौन कौन सी जगह है जहां पर आप घूम सकते हैंI हल्द्वानी के बस स्टैंड से कुमाऊ क्षेत्र के हर जगह के लिए गाड़ियां मिल जाती है जहां से आप बाहर भी कहीं भी जा सकते हैं
चाहे आप चंडीगढ़ जाएं या फिर दिल्ली या कहीं और हर जगह के लिए यहां आपको बसे मिल जाती हैI पहले आपको बता दें हल्द्वानी एक उत्तराखंड के नैनीताल जिले का शहर है जिसे कुमाऊं का आर्थिक शहर भी कहा जाता है क्योंकि पहाड़ों को सारी सामग्रियां यहीं से जाती है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगेI
अभी हम हल्द्वानी के आसपास के एरिया की बात करते हैं जिसमें हम केवल 10-12 किलोमीटर को ही कवर करेंगेI हल्द्वानी से आगे 8 किलोमीटर आपको देखने को मिल जाता है काठगोदाम का एरियाI काठगोदाम मैं आप यहां का रेलवे स्टेशन देख सकते हैं जो कि काफी खूबसूरत है जो शायद पूरे उत्तराखंड में नंबर वन पर हैI इसके साथ ही लगा थोड़ा आगे गौला बैराज देख सकते हैंI यह अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है यहां पर प्रेमी जोड़े अक्षर जाया करते हैंI
आप इस बैराज के सामने खड़े होंगे तो मानो आपको ऐसा लगेगा जैसे आपके फेस पर हल्की-हल्की पानी की बूंदे पढ़ रही होI बैराज के साथ में लगे पहाड़ों में ट्रैकिंग करने का अपना ही मजा हैI काठगोदाम में ही 2 से 3 किलोमीटर आगे आपको शीतला देवी मंदिर बनता हैI इस मंदिर में आपको बहुत सारे बंदर देखने को मिलेंगे यहां पर पर्यटक पूरे देश भर से आते हैंI
हल्द्वानी के साथ लगे गौलापार क्षेत्र में आपको इंटरनेशनल स्टेडियम देखने को मिल जाता हैI यहां पर साथ में ही आपको कालीचौड़ मंदिर भी देखने को मिल जाता हैI यह हल्द्वानी के फेमस मंदिरों में से एक है यदि आप हल्द्वानी आते हैं तो यहां आपको अवश्य जाना चाहिएI मेन हल्द्वानी की बात करें तो यहां आपको बस स्टैंड के पास में है लेफ्ट साइड में कालू साईं बाबा का मंदिर मिलता हैI
इस मंदिर की मान्यता यह है कि कालू साईं बाबा हल्द्वानी की रक्षा करते हैंI हल्द्वानी से लाल कुआं की साइट को आते समय आपको मेरी पड़ाव में लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर एक विशाल मंदिर देखने को मिलता है जो कि महालक्ष्मी का मंदिर हैI साथ ही हल्द्वानी में ही आपको एक और मंदिर के दर्शन होंगे जो कृष्णा मंदिर के नाम से फेमस हैI बात करें खरीदारी की तो हल्द्वानी में आपको बाजार की या मॉल की बिल्कुल भी कमी नहीं होगी क्योंकि यहां तो टॉप क्लास मॉल हैं जैसे कि वॉकवे, रिलायंस, V2 मार्ट और विशाल मेगा मार्ट इत्यादिI
हल्द्वानी शहर अपने में एक संपन्न शहर है यहां रहने वाले व्यक्तियों को किसी भी प्रकार से कोई भी काम के लिए अन्य किसी शहर में जाना नहीं पड़ता बेहतरीन स्कूलों से लेकर टॉप क्लास के हॉस्पिटल यहां पर हैंI जिसमें ऊपर पहाड़ों से भी अन्य व्यक्ति अपना ट्रीटमेंट कराने के लिए आते हैंI बच्चों के खेलने के लिए बस स्टैंड के सामने ही एक मिनी स्टेडियम है इसके अलावा बहुत सारे छोटे छोटे पार्क है जहां पर वह खेल सकते हैंI
हल्द्वानी में रहने वाले व्यक्तियों की लाइफ स्टाइल काफी अच्छी होती हैI पहाड़ों के कोई भी बड़े इवेंट के लिए यह शादी ब्याह के लिए अधिकतर निवासी हल्द्वानी आकर ही अपनी खरीदारी करते हैं जहां तक के ऊपर पहाड़ों के लिए सब्जियां हुई हल्द्वानी मंडी से जाती हैI Haldwani मैं आपको एक से बढ़कर एक होटल रेस्टोरेंट मिल जाते हैं जहां पर आप अपनी रात बिता सकते हैंI
हल्द्वानी शहर का टेंपरेचर
हल्द्वानी शहर का टेंपरेचर पहाड़ से थोड़ा सा ज्यादा रहता है यह टेंपरेचर आपको अधिकतम और न्यूनतम दिया गया हैI जो की अनुमानित हैI मौसम की बात करें तो बरसात में यहां काफी बारिश होती हैI
- जनवरी : 19 से 7 डिग्री सेंटीग्रेड
- फरवरी : 23 से 9 डिग्री सेंटीग्रेड
- मार्च : 29 से 13 डिग्री सेंटीग्रेड
- अप्रैल : 35 से 18 डिग्री सेंटीग्रेड
- मई : 36 से 21 डिग्री सेंटीग्रेड
- जून : 34 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड
- जुलाई : 30 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड
- अगस्त : 29 से 23 डिग्री सेंटीग्रेड
- सितंबर : 29 से 21 डिग्री सेंटीग्रेड
- अक्टूबर : 28 से 16 डिग्री सेंटीग्रेड
- नवंबर : 25 से 12 डिग्री सेंटीग्रेड
- दिसंबर : 21 से 8 डिग्री सेंटीग्रेड
हल्द्वानी से नैनीताल का सफर
हल्द्वानी से नैनीताल का सफर काफी रोमांचक है जिसमें आपको बीच-बीच में कई सारे टूरिस्ट स्पॉट मिलते हैंI इनके बीच की दूरी की बात करें तो यह लगभग 42 से 43 किलोमीटर की हैI जो लगभग एक से डेढ़ घंटे में आराम से पूरी हो जाती हैI
हल्द्वानी एक खूबसूरत सा शहर है जो अति खूबसूरत तक हो जाता है जब आप इसे भीमताल से नाइट में देखते हैं तो यह बहुत खूबसूरत लगता है चमचम हुआI आप चाहे या ना चाहे लेकिन अगर आप कुमाऊं में कहीं भी जा रहे हैं तो यहां से ऊपर आपको जरूर जाना पड़ेगाI
FAQs
हल्द्वानी क्यों प्रसिद्ध है?
हल्द्वानी उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र का प्रवेश द्वार है हल्द्वानी ही ऊपर पहाड़ों को खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करता है इसीलिए हल्द्वानी प्रसिद्ध हैI
हल्द्वानी एक स्वच्छ शहर है?
हल्द्वानी काफी स्वच्छ शहर है प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार भी यहां की हवा और चीकू की तुलना में काफी स्वच्छ हैI
यह भी पढ़ें:-
- कोट भ्रामरी मंदिर
- चंडिका मंदिर बागेश्वर
- बागनाथ मंदिर बागेश्वर
- कोसानी
- एक हथिया नौला चंपावत
- एबट माउंट
- श्री रीठा साहिब गुरुद्वारा
- बालेश्वर महादेव मंदिर
- चंपावत
- चमोली में खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, मृतकों की पहचान बद्री प्रसाद…
- उत्तराखंड के आठ जिमनास्ट पहली बार यूपी में दिखाएंगे अपना जलवा, 20 से होगा आयोजन…
- फूलदेई त्यौहार
- उत्तराखंड का राज्य पशु क्या है?
- उत्तराखंड का राज्य पुष्प क्या है?
- उत्तराखंड में कितने जिले हैं?