बाल मिठाई  उत्तराखंड आकर भी टेस्ट  नहीं की तो पछताओगे, अल्मोड़ा की सबसे फेमस मिठाई

उत्तराखंड में कुछ ऐसी मिठाईयां हैं जो कि पूरे भारत में प्रसिद्ध है लेकिन बाल मिठाई ने अपनी एक अलग ही जगह बना रखी हैI 

बाल मिठाई आपको उत्तराखंड में कहीं भी  आसानी से मिल जाएगी चाहे आप उत्तराखंड बॉर्डर पर ही क्यों ना हो!  

जिन्हें चॉकलेट खाना बहुत पसंद है उनके लिए यहां एक बेहतरीन ऑप्शन होता है क्योंकि इसका स्वाद बिल्कुल चॉकलेट के जैसा होता है!

इसका कलर चॉकलेट ब्राउन टाइप का ही होता है! इसके ऊपर आपको छोटी-छोटी सफेद कलर की बिंदिया लगी हुई दिखती है!

यदि आपको लगता है कि चॉकलेट खाने से आपके बच्चों के दांत खराब हो सकते हैं तो यह आप अपने बच्चों को दे सकते हैं जो कि सेहत के लिए बिल्कुल भी हानिकारक नहीं है!

यदि आप कुमाऊं उत्तराखंड में कहीं भी जा रहे हैं तो कोशिश करिए कि अल्मोड़ा होते हुए जाएं ताकि अल्मोड़े से आप यह बाल मिठाई अपने घर ले जा सके!

यकीन मानिए आपने अभी तक की जितनी भी मिठाईयां खाई होगी इसका टेस्ट उन सब से काफी बेहतर होगा!  

यह उत्तराखंड की सबसे नंबर वन मिठाई है! आप इसे किसी भी इवेंट में अच्छे से खा सकते हैं!