Bhimtal Lake उत्तराखंड में आकर यहां  की खूबसूरती नहीं देखें तो क्या देखें?  

Bhimtal Lake भी Nainital Lake की तरह 2 Lakes में बटा हुआ है तल्लीताल व मल्लीतालI 

Bhimtal Lake के ठीक बीच में एक टापू है जिसमें एक होटल हैI यहां पर आप बैठकर Lake को देखते हुए उत्तराखंड के बेहतरीन पकवानों का स्वाद ले सकते हैं। 

कहा जाता है कि महाभारत काल में पांचो पांडव अज्ञातवास के दौरान यहां पर आए थे  

भीम के नाम से ही इस Lake का नाम Bhimtal Lake पड़ा और इस lake के नाम से ही नगर का नाम भीमताल पड़ा।  

इसकी गहराई (depth) लगभग 27 मीटर है और लंबाई 1674 मीटर और चौड़ाई 447 मीटर है। 

भीमताल पहाड़ों में होने की वजह  से यहां का मौसम अधिकतर ठंडा ही रहता है!

Bhimtal Lake की लोकेशन की बात करें  तो यह उत्तराखंड के नैनीताल डिस्ट्रिक्ट के एक छोटे से शहर का Lake  है!

अगर आप उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से कहीं भी जा रहे हैं तो भीमताल आपके रास्ते में जरूर पड़ेगा!