Jim Corbett National Park क्यों है यह पार्क इतना फेमस

Jim Corbett National Park को मुख्य रूप से बंगाल टाइगर की रक्षा के लिए स्थापित किया गया थाI

Jim Corbett National Parkकी स्थापना लगभग 1936 में की गई थीI

जिम कॉर्बेट नेशनल  पार्क भारत का सबसे प्रथम नेशनल पार्क हैI उत्तराखंड में केवल एक  यही नेशनल पार्क हैI

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क लगभग 521 वर्ग मीटर में फैला हुआ हैI यहां पर  जीव जंतुओं के अलावा पौधों की लगभग  400 से भी अधिक प्रजातियां, लगभग 600 पक्षियों की प्रजातियां और 25 के करीब सरीसृप की प्रजातियां हैं

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की लोकेशन उत्तराखंड के नैनीताल जिले  में है जिसके पास का शहर रामनगर हैI

जिम कार्बेट नेशनल पार्क की एंट्री फीस काफी कम है भारतीयों से यह फीस ₹200 है और विदेशी पर्यटको से  ₹900 की फीस ली जाती हैI

यदि आप भारत से हैं तो आपको और अपने देश की सुंदरता अवश्य देखना चाहिएI पर्यटक यहां पर दूर-दूर से आते हैं

देवभूमि के नाम से जाना जाने वाला उत्तराखंड स्वर्ग कहा जाता हैI यहां पर आकर आप ही अन्य प्रकार के मंदिरों या पर्यटक स्थलों का आनंद उठा सकते हैंI