अद्भुत शक्ति पीठ है नैनीताल का नैना देवी मंदिर

Naina Devi मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है यहां पर माता सती की आंखें गिरी थी

इसलिए यहां देवी की आंखों के रूप की पूजा की जाती है।

जितना खूबसूरत नैनीताल है उतना ही सुंदर नैना देवी का यह मंदिर भी है।

Naina Devi मंदिर नैनीताल में नैनी झील के उत्तरी किनारे पर स्थित है

यहां माता सती के शक्ति रूप की पूजा की जाती है पौराणिक कथाओं के अनुसार यहां पर माता सती के नेत्र गिरे थे

जिनके आंसू धार से नैनीताल झील बनी थी तभी से यहां नैना देवी की आंखों के रूप की पूजा की जाती हैI

देश भर से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी ही रहती है लेकिन नंदा अष्टमी के टाइम पर माता के भक्तों माता को प्रसन्न करने के लिए काफी संख्या में यहां आते हैं

मंदिर कमेटी द्वारा नंदा अष्टमी के 8 दिनों में यहां पर मेले का आयोजन किया जाता है।