बालेश्वर महादेव मंदिर, राष्ट्रीय संरक्षित स्मारकों (Baleshwar Temple Champawat)

बालेश्वर महादेव मंदिर, राष्ट्रीय संरक्षित स्मारकों मैं से एक मंदिर हैं जिसकी देख रेख भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण देहरादून मंडल द्वारा किया जाता हैं I यह मंदिर उत्तराखंड के चम्पावत जिले मैं स्थित हैं यह मंदिर कलाकृतियों के लिए विश्व प्रसिद्ध है I

बालेश्वर महादेव मंदिर की कथा

मान्यता यह है महाभारत काल के दौरान असुर राज बाली ने असुरों के द्वारा महादेव की तपस्या की इस कारण इस मंदिर का नाम बालेश्वर महादेव मंदिर पड़ा I

बालेश्वर महादेव मंदिर
बालेश्वर महादेव मंदिर

बालेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण

बालेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण 12वीं साड़ी में चंद्र शासको द्वारा किया गया ताम्रपत्रों के अनुसार सन 1271 में इस मंदिर का निर्माण किया गया था I उसे समय का यह मंदिर आज भी अपनी सुंदरता के लिए विश्व प्रसिद्ध है और हमारे देश की विशेष धरोहरों में से एक है I

Latest Article

Leave a Comment

जहाँ माँ लक्ष्मी स्वयं भक्तों पर कृपा बरसाती हैं! जहाँ माँ लक्ष्मी 18 भुजाओं से देती हैं चमत्कारी आशीर्वाद! नानतिन बाबा आश्रम का दिव्य रहस्य चोरगालिया मंदिर में क्यों उमड़ती है लाखों की भीड़? जानिए असली कारण माँ सूर्यदेवी मंदिर का वो रहस्य, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे!