13 कॉटेज और एक चर्च से बना हुआ एबट माउंट को देखने के लिए विश्व भर से पर्यटक यहां आते हैं क्योंकि यहां आकर उन्हें विशेष प्रकार की ट्रैकिंग का अनुभव मिलता हैI एबट माउंट चंपावत के विशेष पर्यटन स्थलों में से एक हैI
एबट माउंट चंपावत
समुद्र तल से 6,400 फीट की ऊंचाई पर उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित है एबट माउंट एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है यहां पर पर्यटक खूबसूरत दृश्य का आनंद उठाने के लिए आते हैं इसके अलावा यहां ट्रैकिंग जैसे साहसिक क्रियाकलाप करते हैं विभिन्न प्रकार के पक्षी यहां पर देखे जाते हैं I
यहां से हिमालय की बहुत ही विशेष चोटिया दिखाई देती है जैसे नंदा देवी, पंचचूली, त्रिशूल और नंदा कोट आदिI इन सभी का आनंद उठाने के लिए पर्यटक यहां पर खूब सारी फोटोग्राफी करते हैं जो उनकी एक विशेष स्मृति बन जाती हैI वैसे तो पहाड़ ही अपने में एक विशेष प्रकार का आकर्षण रखता है यह और भी खूबसूरत हो जाता है जब यहां पर बर्फ गिरती हैI
इस जगह की खोज एक ब्रिटिश बिजनेसमैन जॉन हेरोल्ड एबॉट ने 20वीं सदी में की थी इसी कारण इसका नाम इन्हीं के नाम पर एबट माउंट पड़ गया इन्होंने यहां पर 13 कॉटेज बनवाएं एक चर्च की भी स्थापना की गई I
Latest Article
- कोट भ्रामरी मंदिर
- चंडिका मंदिर बागेश्वर
- बागनाथ मंदिर बागेश्वर
- कोसानी
- एक हथिया नौला चंपावत
- एबट माउंट
- श्री रीठा साहिब गुरुद्वारा
- बालेश्वर महादेव मंदिर
- चंपावत
- चमोली में खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, मृतकों की पहचान बद्री प्रसाद…
- उत्तराखंड के आठ जिमनास्ट पहली बार यूपी में दिखाएंगे अपना जलवा, 20 से होगा आयोजन…
- फूलदेई त्यौहार