एबट माउंट (Abbott Mount Champawat)

13 कॉटेज और एक चर्च से बना हुआ एबट माउंट को देखने के लिए विश्व भर से पर्यटक यहां आते हैं क्योंकि यहां आकर उन्हें विशेष प्रकार की ट्रैकिंग का अनुभव मिलता हैI एबट माउंट चंपावत के विशेष पर्यटन स्थलों में से एक हैI

एबट माउंट चंपावत

समुद्र तल से 6,400 फीट की ऊंचाई पर उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित है एबट माउंट एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है यहां पर पर्यटक खूबसूरत दृश्य का आनंद उठाने के लिए आते हैं इसके अलावा यहां ट्रैकिंग जैसे साहसिक क्रियाकलाप करते हैं विभिन्न प्रकार के पक्षी यहां पर देखे जाते हैं I

एबट माउंट
एबट माउंट

यहां से हिमालय की बहुत ही विशेष चोटिया दिखाई देती है जैसे नंदा देवी, पंचचूली, त्रिशूल और नंदा कोट आदिI इन सभी का आनंद उठाने के लिए पर्यटक यहां पर खूब सारी फोटोग्राफी करते हैं जो उनकी एक विशेष स्मृति बन जाती हैI वैसे तो पहाड़ ही अपने में एक विशेष प्रकार का आकर्षण रखता है यह और भी खूबसूरत हो जाता है जब यहां पर बर्फ गिरती हैI

इस जगह की खोज एक ब्रिटिश बिजनेसमैन जॉन हेरोल्ड एबॉट ने 20वीं सदी में की थी इसी कारण इसका नाम इन्हीं के नाम पर एबट माउंट पड़ गया इन्होंने यहां पर 13 कॉटेज बनवाएं एक चर्च की भी स्थापना की गई I

Latest Article

Leave a Comment

जहाँ माँ लक्ष्मी स्वयं भक्तों पर कृपा बरसाती हैं! जहाँ माँ लक्ष्मी 18 भुजाओं से देती हैं चमत्कारी आशीर्वाद! नानतिन बाबा आश्रम का दिव्य रहस्य चोरगालिया मंदिर में क्यों उमड़ती है लाखों की भीड़? जानिए असली कारण माँ सूर्यदेवी मंदिर का वो रहस्य, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे!