Best Places to Visit in Champawat in Hindi

चंपावत एक खूबसूरत सा जिला हैI बहुत से यहां पर ऐसे बहुत से टूरिस्ट प्लेस है जहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है जब मैं मुख्य रूप से गोलू मंदिर, आबू माउंट, एबर्ट माउंट, चाय के बागान, एक हत्या नोला, कंटेश्वर महादेव नागनाथ, बाणासुर का किला, बालेश्वर महादेव मंदिर और घटोत्कच का मंदिर भी हैI 

 यह सब टूरिस्ट प्लेस चंपावत शहर में ही आपको देखने को मिल जाते हैं इनके अलावा भी बहुत  खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है जो शहर से थोड़ा दूरी पर स्थित है मां पूर्णागिरि का मंदिर और रीठा साहिब इन्हीं में से हैंI

Baleshwar Mahadev

Champawat History in Hindi

यदि हम चंपावत घूमने के लिए जा रहे हैं तो हमें थोड़ा बहुत चंपावत के बारे में जान लेना चाहिए जैसे कि चंपावत सन 1997 में एक स्वतंत्र जिले के रूप में घोषित किया गया था चंपावत को उत्तराखंड में संस्कृति और धर्म की उत्पत्ति की जगह के रूप में भी जान जाता है

यहां पर सबसे अधिक शासन कत्यूर राजाओं द्वारा किया गया था इनके द्वारा भी यहां पर बहुत से निर्माण किए गए जैसे कि बालेश्वर महादेव का मंदिर जो कि आज देश की धरोहर के नाम से संरक्षित है जिसे देखने के लिए पूरी दुनिया से पर्यटक आते हैं रिसर्च करते हैंI बताया जाता है कि इसके अलावा भी एक हत्या नोला पंचेश्वर और पूर्णागिरी मंदिर भी इन्हीं के समय में बनाया गया थाI

अब बात करें चंपावत की खूबसूरती की तो यहां पर सबसे अच्छा समय होता है मार्च अप्रैल में इस समय आपके यहां हर जगह गुलाब के फूल ही दिखाई देंगे सामान्य लोगों ने ऐसे फूल देखे भी ना हो कितने प्रकार के यहां पर गुलाब के फूल पाए जाते हैंI मई जून के महीने यहां विभिन्न प्रकार के फलों का आप आनंद ले सकते हैं जिसमें से मुख्य रूप से काफल, पालम, हिसालु इत्यादि हैI

Latest Article:

Leave a Comment

काफल खाने के लिए इससे अच्छा समय नहीं मिलेगा काफल ने एक बार फिर से मार्केट में मचाई थी उत्तराखंड का विशेष पर्व फूलदेई क्यों मनाया जाता है? नए जोड़ों को क्यों पसंद है हनीमून के लिए नैनीताल आना I इसके बाद पूरे साल नैनीताल में बर्फ देखने को नहीं मिलेगी