मां सूर्या देवी मंदिर राष्ट्र राजमार्ग से 5 किलोमीटर उत्तराखंड के जंगलों के बीच में नदी के किनारे एक पेड़ की जड़ में स्थित है। यह रहस्यमय चमत्कारी माता का मंदिर है ऐसा माना जाता है की यहां देवी का वास है।
मां सूर्या देवी मंदिर की स्थापना
मां सूर्या देवी मंदिर बाढ़ आने पर पूरी तरह से डूब तो जाता है। लेकिन पानी कम होने पर ज्यों का त्यों रहता है। मंदिर के बारे में कहा जाता है कि औरंगज़ेब के समय राजस्थान से कुछ लोग औरंगज़ेब की तानाशाही के कारण औरंगज़ेब से बचने के लिए अपनी कुल देवी की ज्योति जला कर पहाड़ो के तरफ आए तो
जब वो चोरगलिया में एक पेड़ के नीचे पहुंचे तो वह वो ज्योति बुझ गई। तो उन लोगो ने उस देवी को वहा पर ही स्थापित कर दिया और मन्नत मांगी की हमारा सब कुछ ठीक हो गया तो हम वहा पर आयेंगे और पूजा अर्चना करेंगे और वो वहा से चले गए।
Surya Devi Mandir Haldwani
इस मंदिर में कोई भी भक्त अपनी मुराद ले कर जाता है तो मां उसकी मुराद को जरूर पूरा करती है। घने जंगलों के बीच होने के कारण भी माता के मंदिर में बहुत स्रधालु आते है। देखा गया है की मंगलवार को और शनिवार को ज्यादा भक्त आते है।

यह से भक्तो द्वारा मांगी गई माता से मुराद पूरी होने पर भक्त माता को बकरे की बलि भी देते है। आस पास से ग्रामीण क्षेत्र के लोग पूरे गांव वाले एक साथ आ कर मां सूर्य देवी की पूजा करते है। ऐसा माना जाता है की कभी कभी शेर भी माता के मंदिर में आते है और गरजते है।
लेकिन किसी को नुकसान नही पहुंचते है माता के मंदिर के जो सेवक थे अब उनकी मृत्यु हो गई है। लेकिन जब तक वो जिंदा थे उसके आश्रम में रोज रात को शेर आते थे ।

मां सूर्य देवी मंदिर कैसे पहुंचे
हल्द्वानी से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी मे गोला पार करके चोरगलिया नाम की जगह में स्थित है। मां सूर्य देवी का मंदिर राष्ट्र राजमार्ग से 5 किलोमीटर जंगल के अंदर जा कर नदी के किनारे विराजमान है माता।
यदि आप भारत से हैं तो आपको देवभूमि उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों में अवश्य जाना चाहिए यहां पर सूर्या देवी मंदिर एक ऐसा मंदिर हैIजो बिल्कुल जंगलों के बीच है यहां आकर आपको ऐसा प्रतीत होगा जैसे आप प्रकृति की गोद में बैठे हुए हैं यहां पर बहने वाली नदी में अब सुंदर-सुंदर रंग बिरंगी मछलियां देख सकते हैंI
Similar Article:
- एक हथिया नौला चंपावत (Ek Hathiya Naula)
- श्री रीठा साहिब गुरुद्वारा (Reetha Sahib Gurudwara)
- बालेश्वर महादेव मंदिर, राष्ट्रीय संरक्षित स्मारकों (Baleshwar Temple Champawat)
- आदि बद्री (Adi Badri)
- वृद्ध बद्री, उत्तराखंड के पांच बद्री में से एक (Vridh Badri Temple)
- भविष्य बद्री, भगवान विष्णु का निवास स्थान (Bhavishya Badri Temple)
- हनुमान गढ़ी मंदिर (Hanuman Garhi Mandir)
- सती कुंड क्यों प्रसिद्ध है? (Sati Kund Kankhal)
- पंच बद्री (Panch Badri Temples)
- पंच प्रयाग (Panch Prayag of Uttarakhand)
- मध्यमेश्वर मंदिर, पांच केदारो में से एक(Madhyamaheshwar Mahadev)
- कल्पेश्वर महादेव मंदिर,भगवान शिव की जाटाओं की पूजा(Kalpeshwar Mahadev Temple)
- रुद्रनाथ मंदिर, पंच केदार में से एक (Rudranath Temple)
- तुंगनाथ मंदिर, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भगवान शिव का मंदिर (Tungnath Temple Uttarakhand)
- पंच केदार (Panch Kedar)














