उत्तराखंड में फिर से एक बड़ा हादसा, चमोली जिले में एक कर खाई में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गईI पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर जहां शुरू कर दीI
नंदा नगर घाट थाने में पुलिस को देर रात सूचना मिली कि मणखी गांव के पास एक एक कार रोड से लगभग 300 मीटर नीचे खाई में गिर गई है हादसे में तीनों लोगों की मौत हो गईI
यह सूचना पाते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचीI पुलिस के पहुंचने तक आसपास के ग्रामीण भी वहां पर पहुंच गए थेI ग्रामीणों की मदद से पुलिस तीनों मृतकों के शवों को अस्पताल में लेकर आईI
पृथकों की पहचान की गई जिसमें बद्री प्रसाद रतूड़ी (42) पुत्र रामेश्वर प्रसाद रतूड़ी, ग्राम कुंमजुंग थाना नंदा नगर घाट, राकेश सती (51) पुत्र शंभू प्रसाद निवासी ग्राम माणखी थाना नंदा नगर घाट जिला चमोली, ललित प्रसाद (57) पुत्र इंद्रमणि सती निवासी ग्राम कांडई थाना नंदा नगर घाट जिला चमोली के रूप में हुई है।
Latest Article
- मसूरी (Mussoorie) किंग ऑफ़ हिल्स, जहाँ बादलों के बीच सपने बसते हैं
- सरयू नदी (Importance of Saryu River)
- काली / शारदा नदी (Sarda River)
- रामगंगा नदी (Ramganga River)– पहाड़ों, जंगलों और जीवन का प्राकृतिक संगीत
- After Payment submit google form
- Book Your Session
- पिंडर नदी (Pindar River) – पिंडारी घाटी की शांत और दिव्य हिमालयी धारा
- कोसी नदी (koshi river)
- मंदाकिनी नदी (Mandakini River)– केदारनाथ धाम की शीतल और पवित्र धारा
- धौली गंगा (Dhauliganga River)– हिमालय की गहराइयों से बहती रहस्यमयी शक्ति
- 🏔️ भागीरथी नदी – तप, त्याग और मोक्ष की पवित्र धारा (Bhagirathi River)
- 🌼 यमुना नदी (Yamuna River) – प्रेम, करुणा और भक्ति की शीतल धारा









