Kainchi Dham Mela: क्यों लगता है 15 जून को कैची धाम में मेला?
15 जून को कैंची धाम के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता हैI
इस दिन ही लगता है यहां भव्य मेला प्रसाद बनाने के लिए मथुरा से बुलाए जाते हैं कारीगर
नीम करोली बाबा सन 1961 में यहां पर आए थे
15 जून 1964 के दिन नीम करोली बाबा ने कैंची धाम की स्थापना की थी
यह स्थापना उन्होंने अपने मित्र पूर्णानाद जी के साथ मिलकर की
तभी से 15 जून को कैंची धाम के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है
इस दुनिया देश विदेशों से भारी मात्रा में भक्त आते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं
और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंI