Hisalu Fruit से होने वाले फायदे के बारे में जानकर रह जाएंगे हैरान
Images credit: Google
हिसालु में अनेक पोषक तत्व पाए जाते हैं। जैसे कि इसमें विटामिन सी, मैगनीज, जिंक, आयरन ,फाइबर कैलशियम, मैग्निशियम, कार्बोहाइड्रेट आदि प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।
Images credit: Google
हिसालु के फलों का रस बुखार खांसी गले के दर्द के लिए बेहद ही लाभदायक होता है।
Images credit: Google
यह अत्यधिक मीठे होने के बावजूद भी शुगर की मात्रा एकदम बहुत ही कम पाई जाती है।
Images credit: Google
हिसालु के रस को पेट दर्द ठीक करने के लिए भी सेवन किया जाता है।
Images credit: Google
हिसालु मूत्र संबंधी बीमारियों के लिए तथा योनि स्त्राव जैसी बीमारियों के लिए भी लाभदायक माना जाता है।
Images credit: Google
इसके तने की छाल का तिब्बती चिकित्सा में कामोत्तेजक दबाव के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
Images credit: Google
हिसालु के फलों का नियमित रूप से सेवन करने से किडनी की बीमारियों में लाभ मिलता है।
Images credit: Google
हिसालु पलों को बिच्छू घास की जड़ की छाल के साथ कूटकर काढ़ा बनाकर पीने से बुखार का रामबाण इलाज होता है।