Kathgodam उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र का पहला हिल स्टेशन है यह हल्द्वानी के अंदर आता है तथा नैनीताल डिस्टिक मैं हैI यह अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता हैI
Kathgodam
Kathgodam अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है जहां बात करें सबसे पहले यदि आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो आप सबसे पहले रेलवे स्टेशन पर आएंगेI इसका पहला टूरिस्ट प्लेस तो रेलवे स्टेशन ही है जो अपने में काफी खूबसूरत हैI
पूरे उत्तराखंड में Kathgodam जैसा रेलवे स्टेशन आपको कहीं भी देखने को नहीं मिलेगाI इसके बाद इसका दूसरा सबसे बड़ा टूरिस्ट प्लेस है इसके पास पर बना गोला बैराज यह पहाड़ी के साथ सटा हुआ हैI
यदि आप नैनीताल डिस्टिक या फिर उत्तराखंड का कोई भी टूर को करना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंI
जो भी पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं वह बैराज के साथ-साथ पहाड़ी में घूमने के भी मजे उठाते हैंI अधिकांश देखने को मिलता है कि यहां पर कपल या प्रेमी जोड़े अधिक मात्रा में देखे गए हैं जो अपना एक बेहतरीन या खूबसूरत सा समय अपने पार्टनर को देने के लिए यहां पर आते हैंI
आप बैराज के सामने खड़े रहेंगे तो आपको ऐसा लगेगा जैसे आपके फेस पर या फिर पूरे शरीर पर हल्की-हल्की पानी की छोटी-छोटी बूंदे लगती हैI
जिससे बहुत अच्छा महसूस होता हैI हमारी पूरे दिन भर की थकान या फिर शहर की लाइव से परेशान होकर हम यहां आते हैं तो यह रिफ्रेशर का काम करता हैI
इसके बाद बात करते हैं यहां के सबसे महत्वपूर्ण तीसरे पर्यटन स्थल की तो यह एक माता का मंदिर है जो लगभग 1 से 2 किलोमीटर की दूरी पर हैI रेलवे स्टेशन से यहां पैदल भी जा सकते हैं जिसमें आपको काफी मजा आने वाला हैI
यह मंदिर माता शीतला देवी के नाम से जाना जाता हैI यहां आपको कुछ फल फ्रूट या कुछ और भी अपने साथ लेकर जाना चाहिए क्योंकि यहां पर बंदर बहुत हैंI जिन्हें आपको खाने के लिए कुछ ना कुछ अवश्य देना चाहिएI
गौलापार की साइड में कुछ और मंदिर भी हैं जो लगभग 4 से 5 किलोमीटर के दायरे में है यहां भी आपको जाना चाहिए जैसे यहां पर एक भैरव मंदिर है कालीचौड़ मैं भी माता का मंदिर है जो बहुत ही भव्य हैI मंदिरों के अलावा आपको काठगोदाम की खूबसूरती बहुत ही मोहित करने वाली हैI
Kathgodam Railway Station
Kathgodam Railway Station पूरे उत्तराखंड में सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन हैI Kathgodam Railway Station कुमाऊं मंडल का सबसे लास्ट या फिर फर्स्ट रेलवे स्टेशन है इसके बाद कोई भी रेलवे स्टेशन यहां पर नहीं हैI आप कहीं भी जाएं मुनस्यारी जाएं या नैनीताल जाए तो आपको ट्रेन का सफर केवल Kathgodam Railway Station तक ही मिलेगा उसके बाद आपको यहां से आगे बस या फिर टैक्सी में जाना होता हैI
Kathgodam to Nainital
Kathgodam से नैनीताल की दूरी मात्र 35 किलोमीटर की रहती है जिसे पर्यटक बस या फिर टैक्सी से पूरी कर सकता हैI नैनीताल में जाकर पर्यटक खूब सारे टूरिस्ट प्लेस में घूम सकता हैI
नैनीताल में नैनीताल लेक, नैनीताल का चिड़ियाघर और नैना देवी मंदिर जैसे प्रसिद्ध स्थल हैI यदि आप उत्तराखंड के बाहर से आ रहे हैं तो आपको नैनीताल जाने के लिए सबसे पहले काठगोदाम आना होता है उसके बाद ही आप नैनीताल के लिए जा सकते हैंI
Kathgodam weather
Kathgodam के मौसम की बात करें तो यह लगभग ठंडा ही रहता है गर्मी के दिनों में थोड़ा गर्म होता है नीचे दिखाया गया तापमान हाई और लो है इन्हीं के बीच में यहां का तापमान रहता है:
- जनवरी : 17 से 6 डिग्री सेंटीग्रेड
- फरवरी : 20 से 8 डिग्री सेंटीग्रेड
- मार्च : 25 से 11 डिग्री सेंटीग्रेड
- अप्रैल : 30 से 16 डिग्री सेंटीग्रेड
- मई : 31 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड
- जून : 30 से 21 डिग्री सेंटीग्रेड
- जुलाई : 27 से 21 डिग्री सेंटीग्रेड
- अगस्त : 27 से 21 डिग्री सेंटीग्रेड
- सितंबर : 26 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड
- अक्टूबर : 25 से 15 डिग्री सेंटीग्रेड
- नवंबर : 22 से 11 डिग्री सेंटीग्रेड
- दिसंबर : 19 से 7 डिग्री सेंटीग्रेड
Delhi to Kathgodam Train
भारत में कोई भी उत्तराखंड आता है तो अधिकतर पर्यटक दिल्ली से काठगोदाम के लिए ही आते हैंI उनके लिए यहां पर तीन से चार ट्रेनें चलती हैI फर्स्ट ट्रेन आती है सुबह 6:20 बजे उसके बाद दूसरी जो ट्रेन आती है उसका समय है शाम को 4:00 बजे इन दोनों के अलावा एक ट्रेन रात को आती है जिसका समय है 10:00 बजे, इस ट्रेन में आप आराम से सोकर सुबह 5:00 बजे काठगोदाम पहुंच जाते हैंI
kathgodam Directions/Location
Kathgodam की लोकेशन की बात करें तो यह उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी महानगर का एक हिस्सा हैI यहां आने के लिए आपको डायरेक्ट ट्रेन मिल जाएगीI काठगोदाम इस कुमाऊं क्षेत्र का अंतिम व प्रथम रेलवे स्टेशन हैI नीचे आपको गूगल लोकेशन दी गई है यदि कोई भी परेशानी हो तो आप इसकी सहायता से यहां आ सकते हैंI
निष्कर्ष
Kathgodam एक बहुत सुंदर जगह है यहां पर आपका दिन कब निकलेगा आप को खुद पता नहीं चलेगा आपके सारे दिन की थकान हैं कुछ ही समय में छूमंतर हो जाएगीI जो एक पारिवारिक पर्यटन क्षेत्र हैI यहां पर आप अपने परिवार के साथ एक अच्छा समय बिता सकते हैंI
FAQs:
काठगोदाम क्यों प्रसिद्ध है?
काठगोदाम अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध हैI यहां पर शीतला देवी मंदिर है I
क्या काठगोदाम में हवाई अड्डा है?
काठगोदाम में कोई भी हवाई अड्डा नहीं है यहां का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा पंतनगर हैI
क्या हम ट्रेन से नैनीताल जा सकते हैं?
ट्रेन केवल काठगोदाम तक जाती हैI इससे आगे का सफर आपको बस यात्री टैक्सी में ही करना पड़ेगाI
Similar Article:
- Best Places to Visit in Champawat in Hindi
- उत्तरकाशी पवित्र नदियों का उद्गम स्थल
- श्रीनगर उत्तराखंड पर्यटकों का लोकप्रिय स्थल
Latest Article:
- Best Places to Visit in Champawat in Hindi
- चमोली में खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, मृतकों की पहचान बद्री प्रसाद…
- उत्तराखंड के आठ जिमनास्ट पहली बार यूपी में दिखाएंगे अपना जलवा, 20 से होगा आयोजन…
- फूलदेई त्यौहार: उत्तराखंड का प्रसिद्ध लोक पर्व
- उत्तराखंड का राज्य पशु क्या है?
- उत्तराखंड का राज्य पुष्प क्या है?
- उत्तराखंड में कितने जिले हैं?
- UCC बिल क्या होता है? उत्तराखंड में क्यों लागू हुआ?
- घुघुती त्यौहार क्यों मनाया जाता है?
- आदि बद्री की कहानी (पंच बद्री यात्रा)
- वृद्ध बद्री मंदिर उत्तराखंड(पंच बद्री)
- भविष्य बद्री के दर्शन (पंच बद्री) उत्तराखंड
- हनुमान गढ़ी मंदिर नैनीताल उत्तराखंड
- उत्तराखंड में कितने मंडल हैं?
- सती कुंड क्यों प्रसिद्ध है?