काठगोदाम उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र का पहला हिल स्टेशन है यह हल्द्वानी के अंदर आता है तथा नैनीताल डिस्टिक मैं हैI यह अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता हैI
काठगोदाम: एक खूबसूरत सा हिल स्टेशन
काठगोदाम अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है जहां बात करें सबसे पहले यदि आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो आप सबसे पहले रेलवे स्टेशन पर आएंगेI इसका पहला टूरिस्ट प्लेस तो रेलवे स्टेशन ही है जो अपने में काफी खूबसूरत हैI
पूरे उत्तराखंड में काठगोदाम जैसा रेलवे स्टेशन आपको कहीं भी देखने को नहीं मिलेगाI इसके बाद इसका दूसरा सबसे बड़ा टूरिस्ट प्लेस है इसके पास पर बना गोला बैराज यह पहाड़ी के साथ सटा हुआ हैI
जो भी पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं वह बैराज के साथ-साथ पहाड़ी में घूमने के भी मजे उठाते हैंI अधिकांश देखने को मिलता है कि यहां पर कपल या प्रेमी जोड़े अधिक मात्रा में देखे गए हैं जो अपना एक बेहतरीन या खूबसूरत सा समय अपने पार्टनर को देने के लिए यहां पर आते हैंI
आप बैराज के सामने खड़े रहेंगे तो आपको ऐसा लगेगा जैसे आपके फेस पर या फिर पूरे शरीर पर हल्की-हल्की पानी की छोटी-छोटी बूंदे लगती हैI

जिससे बहुत अच्छा महसूस होता हैI हमारी पूरे दिन भर की थकान या फिर शहर की लाइव से परेशान होकर हम यहां आते हैं तो यह रिफ्रेशर का काम करता हैI
इसके बाद बात करते हैं यहां के सबसे महत्वपूर्ण तीसरे पर्यटन स्थल की तो यह एक माता का मंदिर है जो लगभग 1 से 2 किलोमीटर की दूरी पर हैI रेलवे स्टेशन से यहां पैदल भी जा सकते हैं जिसमें आपको काफी मजा आने वाला हैI
यह मंदिर माता शीतला देवी के नाम से जाना जाता हैI यहां आपको कुछ फल फ्रूट या कुछ और भी अपने साथ लेकर जाना चाहिए क्योंकि यहां पर बंदर बहुत हैंI जिन्हें आपको खाने के लिए कुछ ना कुछ अवश्य देना चाहिएI
गौलापार की साइड में कुछ और मंदिर भी हैं जो लगभग 4 से 5 किलोमीटर के दायरे में है यहां भी आपको जाना चाहिए जैसे यहां पर एक भैरव मंदिर है कालीचौड़ मैं भी माता का मंदिर है जो बहुत ही भव्य हैI मंदिरों के अलावा आपको काठगोदाम की खूबसूरती बहुत ही मोहित करने वाली हैI

काठगोदाम रेलवे स्टेशन
काठगोदाम रेलवे स्टेशन पूरे उत्तराखंड में सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन हैI काठगोदाम रेलवे स्टेशन कुमाऊं मंडल का सबसे लास्ट या फिर फर्स्ट रेलवे स्टेशन है इसके बाद कोई भी रेलवे स्टेशन यहां पर नहीं हैI आप कहीं भी जाएं मुनस्यारी जाएं या नैनीताल जाए तो आपको ट्रेन का सफर केवल काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक ही मिलेगा उसके बाद आपको यहां से आगे बस या फिर टैक्सी में जाना होता हैI

काठगोदाम रेलवे स्टेशन
काठगोदाम से नैनीताल की दूरी मात्र 35 किलोमीटर की रहती है जिसे पर्यटक बस या फिर टैक्सी से पूरी कर सकता हैI नैनीताल में जाकर पर्यटक खूब सारे टूरिस्ट प्लेस में घूम सकता हैI
नैनीताल में नैनीताल लेक, नैनीताल का चिड़ियाघर और नैना देवी मंदिर जैसे प्रसिद्ध स्थल हैI यदि आप उत्तराखंड के बाहर से आ रहे हैं तो आपको नैनीताल जाने के लिए सबसे पहले काठगोदाम आना होता है उसके बाद ही आप नैनीताल के लिए जा सकते हैंI
काठगोदाम के मौसम
काठगोदाम के मौसम की बात करें तो यह लगभग ठंडा ही रहता है गर्मी के दिनों में थोड़ा गर्म होता है नीचे दिखाया गया तापमान हाई और लो है इन्हीं के बीच में यहां का तापमान रहता है:
- जनवरी : 17 से 6 डिग्री सेंटीग्रेड
- फरवरी : 20 से 8 डिग्री सेंटीग्रेड
- मार्च : 25 से 11 डिग्री सेंटीग्रेड
- अप्रैल : 30 से 16 डिग्री सेंटीग्रेड
- मई : 31 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड
- जून : 30 से 21 डिग्री सेंटीग्रेड
- जुलाई : 27 से 21 डिग्री सेंटीग्रेड
- अगस्त : 27 से 21 डिग्री सेंटीग्रेड
- सितंबर : 26 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड
- अक्टूबर : 25 से 15 डिग्री सेंटीग्रेड
- नवंबर : 22 से 11 डिग्री सेंटीग्रेड
- दिसंबर : 19 से 7 डिग्री सेंटीग्रेड
दिल्ली से काठगोदाम
भारत में कोई भी उत्तराखंड आता है तो अधिकतर पर्यटक दिल्ली से काठगोदाम के लिए ही आते हैंI उनके लिए यहां पर तीन से चार ट्रेनें चलती हैI फर्स्ट ट्रेन आती है सुबह 6:20 बजे उसके बाद दूसरी जो ट्रेन आती है उसका समय है शाम को 4:00 बजे इन दोनों के अलावा एक ट्रेन रात को आती है जिसका समय है 10:00 बजे, इस ट्रेन में आप आराम से सोकर सुबह 5:00 बजे काठगोदाम पहुंच जाते हैंI
काठगोदाम का मौसम
काठगोदाम के मौसम की लोकेशन की बात करें तो यह उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी महानगर का एक हिस्सा हैI यहां आने के लिए आपको डायरेक्ट ट्रेन मिल जाएगीI काठगोदाम इस कुमाऊं क्षेत्र का अंतिम व प्रथम रेलवे स्टेशन हैI नीचे आपको गूगल लोकेशन दी गई है यदि कोई भी परेशानी हो तो आप इसकी सहायता से यहां आ सकते हैंI
काठगोदाम के मौसम एक बहुत सुंदर जगह है यहां पर आपका दिन कब निकलेगा आप को खुद पता नहीं चलेगा आपके सारे दिन की थकान हैं कुछ ही समय में छूमंतर हो जाएगीI जो एक पारिवारिक पर्यटन क्षेत्र हैI यहां पर आप अपने परिवार के साथ एक अच्छा समय बिता सकते हैंI
FAQs:
काठगोदाम क्यों प्रसिद्ध है?
काठगोदाम अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध हैI यहां पर शीतला देवी मंदिर है I
क्या काठगोदाम में हवाई अड्डा है?
काठगोदाम में कोई भी हवाई अड्डा नहीं है यहां का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा पंतनगर हैI
क्या हम ट्रेन से नैनीताल जा सकते हैं?
ट्रेन केवल काठगोदाम तक जाती हैI इससे आगे का सफर आपको बस यात्री टैक्सी में ही करना पड़ेगाI
Similar Article:
- कोसानी(Kaushani)
- एक हथिया नौला चंपावत (Ek Hathiya Naula)
- एबट माउंट (Abbott Mount Champawat)
- श्री रीठा साहिब गुरुद्वारा (Reetha Sahib Gurudwara)
- बालेश्वर महादेव मंदिर (Baleshwar Temple Champawat)
- चंपावत (Champawat)
- चमोली में खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, मृतकों की पहचान बद्री प्रसाद…
- उत्तराखंड के आठ जिमनास्ट पहली बार यूपी में दिखाएंगे अपना जलवा, 20 से होगा आयोजन…
- फूलदेई त्यौहार (Phool Dei Festival)
- उत्तराखंड का राज्य पशु क्या है? (Uttarakhand Ka Rajya Pashu)
- उत्तराखंड का राज्य पुष्प क्या है? (Uttarakhand Ka Rajya Pushp)
- उत्तराखंड में कितने जिले हैं? (District of Uttarakhand)
- UCC बिल क्या होता है? उत्तराखंड में क्यों लागू हुआ?
- घुघुती त्यौहार (Ghughuti Tyohar)
- आदि बद्री (Adi Badri)














