Haldwani(हल्द्वानी) कुमाऊं मंडल का आर्थिक शहर

Haldwani(हल्द्वानी) आप चाहे या ना चाहे यदि आप उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में कहीं भी आ रहे हैं तो आपको हल्द्वानी होते हुए अवश्य ही जाना पड़ता हैI तो जानते हैं यहां की विशेषताएं, कैसा है हल्द्वानी से? कौन-कौन सी जगह है जहां आप पानी में घूम सकते हैं, यहां का मौसम कैसा रहता है और यहां से मुख्य मुख्य पर्यटन स्थलों की बीच की दूरी कितनी होती है और वहां जाने का वाहन क्या हो सकता है? 

Haldwani 

सबसे पहले हम बात करते हैं पर्यटन की दृष्टि से हल्द्वानी में ऐसी कौन कौन सी जगह है जहां पर आप घूम सकते हैंI Haldwani  के बस स्टैंड से कुमाऊ  क्षेत्र के हर जगह के लिए गाड़ियां मिल जाती है जहां से आप बाहर भी कहीं भी जा सकते हैं

चाहे आप चंडीगढ़ जाएं या फिर दिल्ली या कहीं और हर जगह के लिए यहां आपको बसे मिल जाती हैI पहले आपको बता दें हल्द्वानी एक उत्तराखंड के नैनीताल जिले का शहर है जिसे कुमाऊं का आर्थिक शहर भी कहा जाता है क्योंकि पहाड़ों को सारी सामग्रियां यहीं से जाती है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगेI

Haldwani
Haldwani

अभी हम हल्द्वानी के आसपास  के एरिया की बात करते हैं जिसमें हम केवल 10-12 किलोमीटर को ही कवर करेंगेI  हल्द्वानी से आगे 8 किलोमीटर  आपको देखने को मिल जाता है काठगोदाम का एरियाI काठगोदाम मैं आप यहां का रेलवे स्टेशन देख सकते हैं जो कि काफी खूबसूरत है जो शायद पूरे उत्तराखंड में नंबर वन पर  हैI इसके साथ ही लगा थोड़ा आगे गौला बैराज देख सकते हैंI यह अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है यहां पर प्रेमी जोड़े अक्षर जाया करते हैंI

आप इस  बैराज के सामने खड़े होंगे तो मानो  आपको ऐसा लगेगा जैसे आपके फेस पर हल्की-हल्की पानी की बूंदे  पढ़ रही होI बैराज के साथ में लगे पहाड़ों में  ट्रैकिंग करने का अपना ही मजा हैI काठगोदाम में ही 2 से 3 किलोमीटर आगे आपको शीतला देवी मंदिर बनता हैI इस मंदिर में आपको बहुत सारे बंदर देखने को मिलेंगे यहां पर पर्यटक पूरे देश भर से आते हैंI

हल्द्वानी के साथ लगे  गौलापार क्षेत्र में आपको इंटरनेशनल स्टेडियम देखने को मिल जाता हैI यहां पर साथ में ही आपको कालीचौड़  मंदिर भी देखने को मिल जाता हैI यह हल्द्वानी के फेमस मंदिरों में से एक है यदि आप हल्द्वानी आते हैं तो यहां आपको अवश्य जाना चाहिएI  मेन हल्द्वानी की बात करें तो यहां आपको बस स्टैंड के पास में है लेफ्ट साइड में कालू साईं बाबा का मंदिर मिलता हैI

Haldwani
Haldwani

यदि आप नैनीताल डिस्टिक या फिर उत्तराखंड का कोई भी टूर को करना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंI 

टूर बुक करें

इस मंदिर की मान्यता यह है कि कालू साईं बाबा हल्द्वानी की रक्षा करते हैंI  हल्द्वानी से लाल कुआं की साइट को आते समय आपको मेरी पड़ाव में लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर एक विशाल मंदिर देखने को मिलता है जो कि  महालक्ष्मी का मंदिर हैI साथ ही हल्द्वानी में ही आपको एक और मंदिर के दर्शन होंगे जो कृष्णा मंदिर के नाम से फेमस हैI बात करें खरीदारी की तो हल्द्वानी में आपको बाजार की या मॉल की बिल्कुल भी कमी नहीं होगी क्योंकि यहां तो टॉप क्लास मॉल हैं जैसे कि वॉकवे,  रिलायंस, V2 मार्ट और विशाल मेगा मार्ट इत्यादिI 

हल्द्वानी शहर अपने में एक  संपन्न शहर है यहां रहने वाले  व्यक्तियों को किसी भी प्रकार से कोई भी काम के लिए अन्य किसी शहर में जाना नहीं पड़ता बेहतरीन स्कूलों से लेकर  टॉप क्लास के हॉस्पिटल यहां पर हैंI जिसमें ऊपर पहाड़ों से भी अन्य व्यक्ति  अपना ट्रीटमेंट कराने के लिए आते हैंI बच्चों के खेलने  के लिए बस स्टैंड के सामने ही एक मिनी स्टेडियम है इसके अलावा बहुत सारे छोटे छोटे पार्क है जहां पर वह खेल सकते हैंI

हल्द्वानी में रहने वाले व्यक्तियों की लाइफ स्टाइल काफी अच्छी होती हैI पहाड़ों के कोई भी बड़े इवेंट के लिए यह शादी ब्याह के लिए अधिकतर निवासी हल्द्वानी आकर ही  अपनी खरीदारी करते हैं जहां तक के ऊपर पहाड़ों के लिए सब्जियां हुई हल्द्वानी मंडी से जाती हैI Haldwani मैं आपको एक से बढ़कर एक होटल  रेस्टोरेंट मिल जाते हैं जहां पर आप अपनी रात बिता सकते हैंI 

Haldwani weather

Haldwani
Haldwani

Haldwani शहर का टेंपरेचर पहाड़ से थोड़ा सा ज्यादा रहता है यह टेंपरेचर आपको अधिकतम और न्यूनतम दिया गया हैI जो की अनुमानित हैI मौसम की बात करें तो  बरसात में यहां काफी बारिश होती हैI

  • जनवरी : 19 से 7 डिग्री सेंटीग्रेड
  • फरवरी : 23 से 9 डिग्री सेंटीग्रेड
  • मार्च : 29 से 13 डिग्री सेंटीग्रेड
  • अप्रैल : 35 से 18 डिग्री सेंटीग्रेड
  • मई : 36 से 21 डिग्री सेंटीग्रेड
  • जून : 34 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड
  • जुलाई : 30 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड
  • अगस्त : 29 से 23 डिग्री सेंटीग्रेड
  • सितंबर : 29 से 21 डिग्री सेंटीग्रेड
  • अक्टूबर : 28 से 16 डिग्री सेंटीग्रेड
  • नवंबर : 25 से 12 डिग्री सेंटीग्रेड
  • दिसंबर : 21 से 8 डिग्री सेंटीग्रेड

Haldwani to Nainital Distance

हल्द्वानी से नैनीताल का सफर काफी रोमांचक है जिसमें आपको बीच-बीच में कई सारे टूरिस्ट स्पॉट मिलते हैंI इनके बीच की दूरी की बात करें तो यह लगभग 42 से 43 किलोमीटर की हैI जो लगभग एक से डेढ़ घंटे में आराम से पूरी हो जाती हैI

Haldwani
Haldwani

निष्कर्ष 

Haldwani एक खूबसूरत सा शहर है जो अति खूबसूरत तक हो जाता है जब  आप इसे भीमताल से नाइट में देखते हैं तो यह बहुत खूबसूरत लगता है चमचम हुआI आप चाहे या ना चाहे लेकिन अगर आप कुमाऊं में कहीं भी जा रहे हैं तो यहां से ऊपर आपको जरूर जाना पड़ेगाI

FAQs

हल्द्वानी क्यों प्रसिद्ध है?

हल्द्वानी उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र का प्रवेश द्वार है हल्द्वानी ही ऊपर पहाड़ों को खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करता है इसीलिए हल्द्वानी प्रसिद्ध हैI

हल्द्वानी एक स्वच्छ शहर है?

हल्द्वानी काफी स्वच्छ शहर है प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार भी यहां की हवा और चीकू की तुलना में काफी स्वच्छ हैI 

यह भी पढ़ें:-

Similar Article:

Latest Article:

Leave a Comment

काफल खाने के लिए इससे अच्छा समय नहीं मिलेगा काफल ने एक बार फिर से मार्केट में मचाई थी उत्तराखंड का विशेष पर्व फूलदेई क्यों मनाया जाता है? नए जोड़ों को क्यों पसंद है हनीमून के लिए नैनीताल आना I इसके बाद पूरे साल नैनीताल में बर्फ देखने को नहीं मिलेगी