खुबानी

खुबानी के बारे में उत्तराखंड के बाहर बहुत कम लोग जानते हैं खुबानी से बहुत हेल्दी ड्राई फ्रूट बनता है जिसमें कई प्रकार के विटामिंस पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए  जरूरी होते हैंI

खुबानी-Apricot

खुबानी एक सीजनेबल फल है जो मई  महीने से बाजार में आना शुरू हो जाता है और यह जुलाई तक आपको आराम से मिल जाता हैI यह फल आपको पहाड़ों में देखने को मिलता है उत्तराखंड, हिमाचल या फिर आप जम्मू कश्मीर में इसे देख सकते हैंI

पहाड़ों में कुछ ऐसे फल होते हैं जो सेहत के लिए बहुत लाभकारी होते हैं इसीलिए आपने देखा होगा पहाड़ों के लोगों के चेहरे पर काफी ग्लो बना रहता है और भी नीचे रहने वाले लोगों के तुलना में अधिक स्वस्थ पाए जाते हैंI

Khubani Fruit
Khubani Fruit

यह बीज  युक्त फल है जिसमें कई प्रकार के विटामिंस फाइबर मिनरल्स पाए जाते हैं जो आपकी  सेहत के लिए लाभदायक होते हैं इनसे कई प्रकार के रोगों का  नाश होता हैI अधिकतर लोग इस फल के बारे में नहीं जानते इस फल से ड्राई फ्रूट भी बनाए जाते हैं जो सेहत के लिए काफी अच्छा बताया गया है आयुर्वेद में एक अच्छा स्थान खुबानी ने बना रखा हैI

यदि आप अपना उत्तराखंड का कोई भी टूर बुक करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करके बुक कर सकते हैंI

खुबानी के फायदे

आइए जानते हैं खुबानी से क्या-क्या लाभ हो सकते हैं यहां पर मुख्य चीजों को ही दर्शाया गया है इसके अलावा भी खुबानी के बहुत से लाभ होते हैंI

  • खुबानी खाने से डाइजेशन अच्छा होता है हो सके तो आप इसे खाली पेट नाश्ते के साथ आ सकते हैंI इससे पेट में कब्ज जैसी दिक्कतों से आराम मिल जाता हैI
  • खुबानी आंखों की रोशनी के लिए बहुत लाभदायक होता है इससे आपकी आंखों की रोशनी काफी अच्छी हो जाती है और आंखों को शीतलता प्रदान करता हैI
  • खुबानी वजन कम करने में सहायक होता है क्योंकि इस पल में कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने की क्षमता होती है जिससे आपका वजन नहीं  बढ़ताI
  • खुबानी ह्रदय रोगियों के लिए रामबाण इलाज होता है वह इसे जरूर आएं क्योंकि यह रक्त का थक्का नहीं बनने देताI
  • खुबानी शरीर में पानी की कमी को पूर्ण करता है जिससे आपका शरीर डिहाइड्रेट नहीं होताI
  • खुबानी दर्द में भी काम आता है या किसी भी प्रकार के दर्द को कम करता हैI  किसी प्रकार से अगर पेट में सूजन आ जाए तो उसके लिए भी लाभदायक होता हैI
  • खुबानी ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में काफी मददगार साबित होता है जैसे आपको इससे संबंधित समस्याओं से जूझना नहीं पड़ताI
  • यह लीवर को भी  प्रोडक्ट करता है जिससे कि लिवर खराब होने के चांसेस बहुत कम हो जाते हैंI
  • खुबानी त्वचा पर अपना बहुत असर डालता है यह त्वचा हो  ग्लो से भर देता है जिससे कि आप खूबसूरत लगते हैंI
Khubani Fruit
Khubani Fruit

इसके इन सब चीजों के अलावा भी खुबानी के कई और लाभकारी प्रभाव हैं जैसे कि यह कैंसर  रोग में काफी मददगार साबित होता है इसके अलावा बालों को भी सुरक्षित रखता हैI

देवभूमि उत्तराखंड में पाए जाने वाले सभी प्रकार के फल शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हुए हैं चाहे आप आयुर्वेद में  इन्हें देख सकते हैं जैसे कि काफल, Pulam  इत्यादिI  यह फल के रूप में तो काम आते ही हैं इनके पेड़ पौधे भी औषधि के रूप में कार्य  करते हैंI खुबानी भी ऐसा ही फल है जिसे कम से कम चार से पांच फल रोज खाना चाहिएI

Khubani Fruit
Khubani Fruit

FAQs

आप एक दिन में कितने खुबानी खा सकते हैं?

1 दिन में कम से कम चार से पांच  खूबानी अवश्य खानी चाहिए जिससे कि आपके शरीर में संतुलन बना रहेI

क्या खुबानी त्वचा के लिए अच्छी होती है?

आयुर्वेद के अनुसार हमारी त्वचा के लिए खुबानी बहुत अच्छा माना गया हैI

खुबानी खाने का सबसे अच्छा समय क्या है?

खुबानी को आप किसी भी समय खा सकते हैं आप चाहे  खाली पेट  भी इसे खा सकते हैं या फिर खाना खाने के बाद मीठे के रूप में इसे ले सकते हैंI

क्या खुबानी बालों के विकास के लिए अच्छे हैं?

 हां माने हमारी बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है जिससे कि बालों का अच्छे से विकास होता हैI

Latest Article:

Leave a Comment

घुघुती त्यौहार क्यों मनाया जाता हैं ? स्वर्ग का अनुभव होता है स्वर्ग पूरी पांडव खोली में नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी काफल खाने के लिए इससे अच्छा समय नहीं मिलेगा काफल ने एक बार फिर से मार्केट में मचाई थी